Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

Kolathur Election Result: 70 हजार वोटो से जीते स्टालिन

Kolathur Election Result: 2016 में हुए विधानसभा चुनावों में डीएमके ने जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में स्टालिन ने एआईएडीएमके के जेसीडी प्रभाकर को मात दी थी। स्टालिन को इस चुनाव में 91,303 वोट मिले थे और वो 37,730 वोटों से जीतने में कामयाब रहे थे।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 03, 2021 13:48 IST
Kolathur Election Result AADIRAJARAM AIADMK MK STALIN DMK A JAGDAISH KUMAR MNM Kolathur Election Res- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Kolathur Election Result: रुझानों में डीएमके आगे, स्टालिन ने बनाई बढ़त

Kolathur Election Result तमिलनाडु में  Kolathur विधानसभा सीट डीएमके के स्टालिन ने जीत ली है। उन्होने  एआईएडीएमके के Aadhirajaram को 70 हजार वोटों से हराया है। बात अगर पिछले चुनावों की करें तो यहां साल 2016 में हुए विधानसभा चुनावों में डीएमके ने जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में स्टालिन ने एआईएडीएमके के जेसीडी प्रभाकर को मात दी थी। स्टालिन को इस चुनाव में 91,303 वोट मिले थे और वो 37,730 वोटों से जीतने में कामयाब रहे थे। साल 2011 के विधानसभा चुनाव में भी स्टालिन को ही कामयाबी मिली थी लेकिन इस चुनाव में उन्हें नजदीकी मुकाबले में जीत नसीब हुई थी। 2011 के चुनाव में स्टालिन को 68,784 वोट मिले थे जबकि एआईएडीएमके के प्रत्याशी को 65,965 मिले थे। इस चुनाव में स्टालिन महज 2819 वोटों से जीते थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement