Friday, March 29, 2024
Advertisement

Mandawa Vidhan Sabha Results : 33704 वोट के अंतर से बीजेपी को दी कांग्रेस ने मात

राजस्थान की मंडावा सीट भाजपा के नरेंद्र कुमार के सांसद बनने के कारण खाली हुई है। इस कारण इन सीटों पर विधानसाभ चुनाव करवाया जा रहा है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 24, 2019 15:50 IST
Mandawa Vidhan Sabha Results- India TV Hindi
Mandawa Vidhan Sabha Results

03:50 PM 33704 वोट के अंतर से बीजेपी को दी कांग्रेस ने मात

01:57 PM 91 हजार के पार पहुंचे INC की रीटा चौधरी के वोट, जीत लगभग तय

01:24 PM INC की रीटा चौधरी 73210 वोटों के साथ सबसे आगे, वोटों का अंतर 25 हजार के पार पहुंचा।

12:39 PM INC की रीटा चौधरी 56766 वोटों के साथ सबसे आगे।

11:00 AM राजस्थान की मंडावा सीट पर इस समय INC की रीटा चौधरी 32324 वोटों के साथ सबसे आगे चल रही है। उनके पीछे भाजपा की सुशीला सिगरा 19073 वोटों के साथ है। आगे दोनों के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है।

राजस्थान की मंडावा सीट भाजपा के नरेंद्र कुमार के सांसद बनने के कारण खाली हुई है। इस कारण इन सीटों पर विधानसाभ चुनाव करवाया जा रहा है। 21 अक्टूबर को हुए चुनाव में कुल 2,27,414 मतदाताओं ने 9 उम्मीदवारों की किस्मत को लिख दिया है। मंडावा सीट के लिए मतदान के लिए 259 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। इस सीट के लिए थोड़ी देर में वोटों की गिनती शुरू होने जा रही है।

मंडावा सीटे से कांग्रेस की रीटा चौधरी के सामने भाजपा की सुशीला सीगड़ा है। मंडावा में 1952 से लेकर अब तक हुए चुनावों में भाजपा मोदी लहर के बीच सिर्फ एक बार 2018 में ही विधानसभा चुनाव जीती है। लोकसभा चुनावों में भी जीत दर्ज कराई थी। इस सीट पर विकास बड़ा चुनावी मुद्दा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement