Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

राम मंदिर पर बनेगी फिल्म 'अपराजित अयोध्या', कंगना रनौत करेंगी डायरेक्ट, कहा- ये प्यार एकता की कहानी..

कंगना रनौत ने पिछले साल अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' को को-डायरेक्ट किया था।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: June 07, 2020 14:55 IST
कंगन रनौत 'अपराजित अयोध्या' फिल्म का करेंगी निर्देशन- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: @TEAM_KANGANA_RANAUT कंगन रनौत 'अपराजित अयोध्या' फिल्म का करेंगी निर्देशन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पिछले साल अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' को डायरेक्ट किया था। अब वो एक और फिल्म का निर्देशन करने जा रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर अनाउंसमेंट की है। वो 'अपराजित अयोध्या' फिल्म को डायरेक्ट करेंगी, जिसे केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है, जो बाहुबली सीरीज और मणिकर्णिका फिल्म की स्क्रिप्ट लिख चुके हैं। ये मूवी प्रसिद्ध राम मंदिर के मामले के इर्दगिर्द है, जिसका कंगना निर्देशन करती नजर आएंगी।

ये फिल्म कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस के तहत प्रोड्यूस होगी। एक्ट्रेस ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'मेरे लिए फिल्म निर्देशित करने की योजना नहीं थी। मैंने इसे एक परियोजना के रूप में शुरू किया था, जिसे मैंने अवधारणा स्तर से काम किया था। मैं इसे प्रोड्यूस करना चाहती थी, जबकि निर्देशन की भूमिका कोई और निभाता। मैं उस समय काफी बिजी थी। इसके डायरेक्शन के बारे में सोचने के लिए समय नहीं था, लेकिन केवी विजयेंद्र प्रसाद ने जो स्क्रिप्ट शेयर की थी, वह एक बड़े कैनवास पर सेट की गई फिल्म थी। कुछ हद तक ऐतिहासिक फिल्म की तर्ज पर, जिसे मैंने पहले निर्देशित किया था। मेरे सहयोगी साथी भी उत्सुक थे कि मैं इसे निर्देशित करूं। आखिरकार, मुझे भी लगा कि अगर मैं इस फिल्म को पसंद करती हूं तो शायद यह सबसे अच्छा हो। तो, यह सब व्यवस्थित रूप से हुआ।'

बतौर इंडिपेंडेंट डायरेक्टर ये कंगना रनौत का पहला प्रोजेक्ट होगा, लेकिन वो बिल्कुल भी नर्वस नहीं हैं। उन्होंने कहा- 'ये मुझे नर्वस नहीं करता। ये कठिन होता है, जब आपको किसी और के विजन को आगे बढ़ाना होता है। इसमें कहीं ना कहीं खुद का विजन भी मिल जाता है। इस मामले में मैंने इस मूवी के तल्लीनता से काम किया है। एक बार विचारों में स्पष्टता आने के बाद सब कुछ सरल हो जाता है।'

कंगना सिर्फ इस फिल्म पर बतौर फिल्ममेकर फोकस करना चाहती हैं, इसलिए वो मूवी में शायद नज़र ना आएं। इसको लेकर उन्होंने कहा कि 'मैं बतौर फिल्ममेकर इस मूवी पर ध्यान देना चाहती हूं। पूरी तरह से मेरे लिए यह एक विवादस्पद विषय नहीं है। मैं इसे प्रेम, विश्वास और एकता की कहानी के रूप में देखती हूं। हर चीज को परे हटाकर ये दिव्यता की कहानी है।'

बता दें कि कंगना 'थलाइवी', 'तेजस' और 'धाकड़' जैसी फिल्मों में नज़र आएंगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement