Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रणदीप हुड्डा ने किया आलिया भट्ट का बचाव, तो कंगना रनौत के बचाव में बहन रंगोली चंदेल आई सामने

रणदीप हुड्डा ने किया आलिया भट्ट का बचाव, तो कंगना रनौत के बचाव में बहन रंगोली चंदेल आई सामने

बॉलीवुड में इन दिनों कंगना रनौत और आलिया भट्ट की कोल्डवॉर खासा सुर्खियाँ बटोर रही हैं। एक तरफ आलिया इस कोल्डवॉर में कोई अहम रोल अदा नहीं कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ मणिकर्णिका स्टार कंगना आलिया पर अटैक करने का एक मौका नहीं गंवाना चाहती।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Apr 16, 2019 08:40 pm IST, Updated : Apr 16, 2019 08:40 pm IST
कंगना रनौत एंड रणदीप...- India TV Hindi
कंगना रनौत एंड रणदीप हुड्डा

बॉलीवुड में इन दिनों कंगना रनौत और आलिया भट्ट की कोल्डवॉर खासा सुर्खियाँ बटोर रही हैं। एक तरफ आलिया इस कोल्डवॉर में कोई अहम रोल अदा नहीं कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ मणिकर्णिका स्टार कंगना आलिया पर अटैक करने का एक मौका नहीं गंवाना चाहती। कंगना ने आलिया को सवालों के कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है कंगना कभी अपनी फिल्म को समर्थन ना देने के लिए निशाना बनाती हैं तो कभी अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर का बचाव करने के लिए।

लेकिन जब कंगना ने कलंक अभिनेत्री को औसत दर्जे की अभिनेत्री कह दिया था। हालांकि, आलिया ने भी बड़ी ही शांति से जवाब देते हुए कहा कि ‘राज़ी’ में कंगना ने उनके प्रदर्शन की बहुत सराहना की थी और आगे वह और मेहनत करेंगी ताकि क्वीन को फिर ऐसा ना लगे।

भले ही आलिया ने तीखा पलटवार ना किया हो मगर उनके हाईवे सह-कलाकार अपनी दोस्त के बचाव में उतरे हैं। रणदीप हुड्डा ने ट्विटर के माध्यम से, कंगना पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा-“प्यारी आलिया, मैं बहुत खुश हूँ कि तुम काफी सामयिक अभिनेता और पुराने पीड़ित लोगो की राय से अपने और अपने काम से ऊपर प्रभाव नहीं पड़ने दे रही। खुद को आगे बढ़ाने के लिए तुम्हारे लगातार प्रयासों को चीयर।”

आलिया ने भी अपने दोस्त के ट्वीट का धन्यवाद दिया। हालांकि, रणदीप ने स्पष्ट रूप से कंगना का नाम नहीं लिया था लेकिन ये पता लगाने में कोई मुश्किल नहीं हैं कि उनका ट्वीट कंगना के लिए ही था।

रणदीप के इस हमले के बाद, कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने भी पलटवार करने में कोई देरी नहीं लगाई। उन्होंने रणदीप को टैग करते हुए लिखा-“आलिया बेबी को बचाने को नेपोटिस्म गैंग की खुद की हिम्मत नहीं तो तुझको आगे किया, मुझे पता है कि फिल्म ‘ऊँगली’ के दौरान तूने क्या किया, कितना परेशान किया तूने कंगना को और कितना बड़ा चाटुकार है तू करण जौहर का।”

उन्होंने दुसरे ट्वीट में लिखा-“मगर फिर भी तेरा कुछ नहीं हुआ। कम से कम आलिया जैसे लोग चमचागिरी के कारण कामयाब हैं भाई तू तो स्थायी नाकामयाब है।”

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement