Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. यश दासगुप्ता संग दुर्गा पूजा करती नजर आईं नुसरत जहां, देखें तस्वीरें

यश दासगुप्ता संग दुर्गा पूजा करती नजर आईं नुसरत जहां, देखें तस्वीरें

नुसरत जहां और यश दासगुप्ता की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Oct 13, 2021 11:54 am IST, Updated : Oct 13, 2021 05:41 pm IST
Nusrat jahan celebrated durga puja with yash dasgupta see photos- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/YASHDASGUPTA.FC Nusrat jahan celebrated durga puja with yash dasgupta see photos

टीएमसी की सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं। बेटे के जन्म के बाद यश दासगुप्ता संग अपने रिलेशन के कारण चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं यश के जन्मदिन के मौके पर केक के ऊपर डैड और हसबैंड लिखाया था जिसके यह बात फैंस के सामने आ गई हैं कि दोनों से शादी कर ली हैं। वहीं अब ये कपल दुर्गा पूजा के मौके पर एक फेस्टिव शूट करवाया, जिसमें दोनों की खूबसूरत केमिट्री नजर आ रही हैं। 

दरअसल यश दासगुप्ता के फैनपेज से कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें नुसरत यश दास गुप्ता के साथ खूबसूत अंदाज में नजर आ रही हैं। 

नुसरत जहां और यश दासगुप्ता कर चुके हैं शादी, इस पोस्ट से हुआ खुलासा

नुसरत के लुक की बात करें तो उन्होंने गोल्डन बॉर्डर टील साड़ी पहना, जिसके साथ उन्होंने इंब्राइड्री किया हुआ पीले रंग का ब्लाउज पहना। इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप, पिंक कलर की लिपस्टिक के साथ छोटी सी बिंदी लगाई। वहीं हेयरस्टाइल में बीच से पार्ट करते हुए लोअर बन बनाया। 

वहीं ज्लैवरी की बात करें तो एक्ट्रेस ने चोकर के साथ हाथों में साड़ी से मैच करते हुए चूड़ियां पहनीं। इस तस्वीर को नुसरत ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा -शुभो महा सप्तमी

वहीं यश दासगुप्ता व्हाइट कलर की शर्ट के साथ लाइट ब्लू कलर का पैंट पहने हुए नजर आएं।  

नुसरत और यश दासगुप्ता का लेटेस्ट फोटोशूट काफी वारयल हो रहा है, जिसमें दोनों की केमेस्ट्री साफ नजर आ रही हैं। 

10 अक्टूबर को यश दासगुप्ता का जन्मदिन था। इसी मौके पर नुसरत ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।

बता दें, साल 2019 में नुसरत ने निखिल जैन संग शादी की थी, मगर दोनों का रिश्ता टूट गया। कुछ समय बाद नुसरत प्रेग्नेंट हुईं तो निखिल ने कहा उन्हें इस बारे में नहीं पता है। नुसरत मां बनीं तो निखिल ने उन्हें बधाई दी, रजिस्ट्रेशन से पता चला कि बच्चे के पिता यश दासगुप्ता हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement