Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विक्की कौशल ने शूजीत सरकार की 'उधम सिंह' में इरफान खान की ली जगह, अंदर पढ़ें डिटेल्स

विक्की कौशल ने शूजीत सरकार की 'उधम सिंह' में इरफान खान की ली जगह, अंदर पढ़ें डिटेल्स

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी एक्टिंग के दम पर सबको इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। पिछले साल वो 'संजू', 'राज़ी', 'मनमर्जियां', 'उरी: द सर्जिकल' में नज़र आए थे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Mar 04, 2019 04:39 pm IST, Updated : Mar 04, 2019 04:39 pm IST
Vicky Kaushal replaces Irrfan Khan in Shoojit Sircar's Udham Singh- India TV Hindi
Vicky Kaushal replaces Irrfan Khan in Shoojit Sircar's Udham Singh

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी एक्टिंग के दम पर सबको इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। पिछले साल वो 'संजू', 'राज़ी', 'मनमर्जियां', 'उरी: द सर्जिकल' में नज़र आए थे। बतौर लीड एक्टर 'उरी' उनकी पहली फिल्म थी और इसने बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये कमा चुकी है। अब विक्की को शूजीत सरकार की फिल्म 'उधम सिंह' भी मिल गई है।

ये फिल्म स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह की ज़िंदगी पर आधारित होगी। फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी। फिल्म को रोनी लाहिड़ी प्रोड्यूस कर रहे हैं और यह 2020 में रिलीज़ होगी।

इसके पहले इरफान खान यह रोल करने वाले थे, लेकिन लगता है खराब स्वास्थ्य की वजह से उन्हें इस फिल्म से हटना पड़ा।

शूजीत इससे पहले 'पिंक', 'अक्टूबर' और 'पीकू' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। वो विक्की से बहुत इम्प्रेस हैं। फिल्म पंजाब पर आधारित है और विक्की भी पंजाबी बॉय हैं। विक्की को इस रोल के लिए चुनने का कारण बताते हुए शूजीत ने कहा- ''अगर आप विक्की का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो वो बहादुर कदम उठा रहे हैं। मुझे ऐसा एक्टर चाहिए, जो इस फिल्म के लिए अपना सबकुछ समर्पित कर दे। इसके अलावा वो पंजाबी बॉय हैं और मेरे फिल्म की कहानी भी पंजाबी शख्स की है।''

विक्की के लिए यह सपने के सच होने जैसा है क्योंकि वो हमेशा से शूजीत के साथ काम करना चाहते थे। ''यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है कि मैं उनके साथ काम कर रहा हूं। शूजीत जी जिस तरह अपनी कहानियों को देखते हैं, वो मुझे बहुत अच्छा लगता है। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि वो मुझे डायरेक्ट करेंगे।''

आपको बता दें कि उधम सिंह ने 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए 1940 में ब्रिटिश इंडिया के पंजाब के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर Michael O’Dwye की हत्या की थी। 

Also Read:

Romeo Akbar Walter Trailer: जॉन अब्राहम-जैकी श्रॉफ की स्पाई थ्रिलर फिल्म करती है एंटरटेन

कार्तिक-कृति की 'लुका-छुपी' की ताबड़तोड़ कमाई जारी, अभी तक कमा चुकी है इतने करोड़

Malang Movie: अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू और दिशा पटानी 'मलंग' में एक साथ आएंगे नजर

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement