Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी ये 3 फिल्में, साउथ का बॉक्स ऑफिस पर बजेगा डंका

सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी ये 3 फिल्में, साउथ का बॉक्स ऑफिस पर बजेगा डंका

'अपायविदे एकचारिके', 'FIR 6 टू 6' और 'शाबाश बड्डी मगने' 28 फरवरी को एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। ये 3 फिल्मों काफी दमदार है। ऐसे में इनके बीच जबरदस्त क्लैश होगा और यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन आगे निकलती है और कौन पीछे रह जाती है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Feb 28, 2025 8:37 IST, Updated : Feb 28, 2025 8:37 IST
New south theatrical releases
Image Source : X सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी ये 3 फिल्में

28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में एक या दो नहीं बल्कि 3 साउथ की फिल्में रिलीज हो रही है। फरवरी का महीना विदा ले रहा है, जिसके पहले ओटीटी पर ही नहीं बड़े पर्दे पर भी कुछ मूवी धमाका करने को पूरी तरह से तैयार है। ये नई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते दिखाई देने वाली है। 2025 की शुरुआत साउथ से लेकर बॉलीवुड सिनेमा तक, के लिए बहुत शानदार रहा है और अब फरवरी के आखिरी हफ्ते में तमिल, तेलुगु और साउथ की कई अन्य भाषाओं में नई फिल्में धमाकेदार कमाई करने की तैयार में लग गई है। यहां देखें पूरी लिस्ट...

इस सप्ताह रिलीज होने वाली साउथ की मूवी

1. अपायविदे एकचारिके

कास्ट: विकास उथैया, राधा भगवती, राघव कोडाचद्री, मिथुन तीर्थहल्ली
रिलीज की तारीख: 28 फरवरी
शुक्रवार, 28 फरवरी को रिलीज होने वाली 'अपायविदे एकचारिके' इस साल की मोस्ट अवेटेड कन्नड़ फिल्मों में से एक है। अभिजीत तीर्थहल्ली द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक रहस्यमयी ड्रामा है जो एक बेरोजगार युवक के इर्द-गिर्द घूमती है। वो पैसे की तलाश में एक जादुई जंगल में एंट्री करता है। इसके बाद वहां उसके साथ अजीबोगरीब घटनाएं होती है।

2. एफआईआर 6 टू 6
कास्ट: विजय राघवेंद्र, सिरिराज, नागेंद्र उर्स, यश शेट्टी, बलराजू
रिलीज की तारीख: 28 फरवरी
केवी रामनराज द्वारा निर्देशित 'एफआईआर 6 टू 6' एक पुलिस थ्रिलर है जो दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखने के लिए तैयार है। फिल्म में नायक गरुड़ की कहानी है, जिसे खलनायक रंधावा ने चुनौती दी है कि उसे बिना किसी की मदद से अपनी पत्नी को बचाना है। कहानी के अंत में, उसे अपनी पत्नी को विलेन के चंगुल से बचाते हुए देखा जाएगा। गरुड़ इन चुनौतियों का सामना कैसे करता है, यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।

3. शाबाश बड्डी मगने
कास्ट: प्रमोद शेट्टी, आध्या प्रिया, सम्राट शेट्टी। काव्या रमेश, प्रकाश तुम्मिनाडु
रिलीज की तारीख: 28 फरवरी
बीएस राजशेखर द्वारा लिखित और निर्देशित 'शाबाश बड्डी मगने' एक कॉमेडी एंटरटेनर फिल्म है। यह फिल्म एक ऐसे पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे उसके सहकर्मी बेकार समझते हैं। हालांकि, वह एक पेचीदा केस सुलझाकर अपनी योग्यता साबित करता है। वह यह कैसे करता है उसे कहानी में बहुत अच्छे से पेश किया गया है। प्रशांत सिद्दी ने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement