Wednesday, July 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'लौट आया पुराना आमिर...', सितारे जमीं पर देख खुशी से झूम उठी पब्लिक, टूटेंगे कमाई के रिकॉर्ड?

'लौट आया पुराना आमिर...', सितारे जमीं पर देख खुशी से झूम उठी पब्लिक, टूटेंगे कमाई के रिकॉर्ड?

'Sitare Zameen Par' X Review: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीं पर आज रिलीज हो गई है। फिल्म को देख चुके लोगों ने इसे एक शानदार फिल्म बताया है और पुराने आमिर खान के लौटने पर खुशी जाहिर की है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jun 20, 2025 8:09 IST, Updated : Jun 20, 2025 8:10 IST
Sitaare Zameen Par
Image Source : INSTAGRAM सितारे जमीं पर

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीं पर' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म के अर्ली शोज में कहानी को देख अपना रिव्यू भी कर दिया है। 'सितारे जमीं पर' देख चुके लोगों ने इसे एक बेहतरीन फिल्म और आमिर खान का कमबैक बताया है। बीते दिनों देश के सबसे पॉपुलर शो 'आप की अदालत' में आमिर खान ने बताया था कि उन्होंने ये फिल्म बहुत ईमानदारी से बनाई है। अब ये ईमानदारी पर्दे पर दिखी है और लोगों ने इसकी तारीफ करते हुए यहां तक कहा कि पुराने आमिर खान लौट आए हैं। वो आमिर जो आदर्श, कहानी और भावनाओं के साथ एक संदेश देने के लिए जाने जाते हैं। बीते कुछ साल की मुश्किलों को झेल आमिर खान ने शानदार कमबैक किया है और अपनी फिल्म 'सितारे जमीं पर' की कहानी से लोगों का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने आमिर खान की फिल्म की जमकर तारीफ की है। 

आमिर की ईमानदारी की तारीफ

फिल्म एक फॉरेन फिल्म 'चैंपियन' का रीमेक है लेकिन लोगों को खूब पसंद आई है। एक एक्स यूजर ने इस फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, 'अभी सितारे जमीं पर देखी, ये भले ही एक रीमेक है लेकिन एक अलग और असल अनुभव देती है। आमिर खान ने इस कहानी को ईमानदारी से परोसा है और 10 डेब्यू एक्टर्स भी कमाल करते हैं। आपको इसे देखकर अच्छा महसूस होगा।' इसके साथ देव नाम के एक यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें लोगों का रिएक्शन है। एक महिला ने इस फिल्म को देखकर कहा, 'इसे लोगों को देखना चाहिए। एक महिला के तौर पर मैंने काफी भावुक कहानी पाई।' फिल्म को देखकर आए एक फैन ने कहा, 'फिल्म में आमिर खान चमके हैं। इस फिल्म में भावनाएं हैं, संदेश और सच्चाई को मार्मिक तौर से पेश किया गया है। इसे देखकर लग रहा है कि पुराना आमिर खान लौट आया है।'

8 साल बाद आमिर खान की धमाकेदार वापसी

आमिर खान बॉक्स ऑफिस के किंग रहे हैं और आज भी उनकी ही फिल्म दंगल के नाम इतिहास की सबसे कमाऊ फिल्म का तमगा दर्ज है। 2016 में आई ये फिल्म 2000 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ आज भी पहले नंबर पर टिकी हुई है। लेकिन बीते 8 साल से आमिर खान की किस्मत के सितारे फिर गए थे। साल 2017 में आई फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' उनकी आखिरी हिट फिल्म रही थी। इसके बाद 2018 में आई आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' एक बड़े बजट की फिल्म थी और बुरी तरह पिट गई थी। इसके बाद आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा' बनाई जो 2022 में रिलीज हुई। ये फिल्म भी हॉलीवुड की एक मूवी 'फॉरेस्ट गम्प' का रीमेक थी। लेकिन ये फिल्म भी बुरी तरह फ्लॉप रही। इसके बाद आमिर की जिंदगी में कुछ बुरा दौर आया और डिप्रेशन जैसी समस्याओं से जूझते रहे। हालांकि आमिर खान ने ब्रेक लिया और परिवार के साथ समय बिताकर खुद को हील किया। अब आमिर खान ने 8 साल बाद धमाकेदार वापसी की है। फिल्म को देखकर लोग भी यही कह रहे हैं कि पुराना आमिर लौट आया है। 

बॉक्स ऑफिस पर हिट रहेगी फिल्म?

फिल्म देखने वाले लोगों ने इसकी तारीफ की है। हालांकि कुछ लोगों ने इसे औसतन से थोड़ा ऊपर बताया है। लेकिन तारीफ का पलड़ा अभी तक भारी है और ये फिल्म अब सिनेमाघरों में उतर चुकी है। आज का दिन इस फिल्म के रिव्यू और पब्लिक रिएक्शन के नाम रहेगा और शाम तक इसकी कमाई का मोटा-मोटा अंदाजा मिल सकेगा। फिल्म को आर एस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है जो एक बेहतरीन फिल्म मेकर हैं और भावनाओं की रस्सी से लोगों के दिल में उतरने की काबिलियत रखते हैं। 

आमिर खान ने दिखाई उम्र, तजुर्बे और आदर्शों के परे की समझदारी

आमिर खान एक एक्टर से आगे बढ़कर एक कहानीकार के तौर पर दिखाई दे रहे हैं। ये बात किसी और ने नहीं बल्कि उनके ही डायरेक्टर रहे आशुतोष गोवारिकर ने ही इस फिल्म के रिव्यू में कही है। ये बात 100 आना सच है और फिल्म आदर्शवादी आमिर खान का एक और मेच्योर रूप देखकर खुद भी इसकी तारीफ कर रहे हैं। फिल्म देखकर अपना मत बताते हुए एक फैन ने भी यही बात कैमरे पर भी कही है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement