
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं। आराध्या इंडस्ट्री की उन स्टारकिड्स में से हैं, जिन पर हर किसी की नजर बनी रहती है। अमिताभ बच्चन की पोती अभी सिर्फ 13 साल की हैं, लेकिन पॉपुलैरिटी के मामले में बड़े-बड़ों को टक्कर देती हैं। सोशल मीडिया पर भी अक्सर आराध्या की तस्वीरें-वीडियो चर्चा में बने रहते हैं। इसी कड़ी में उनका एक वीडियो चर्चा में है, जिसमें वह किसी इवेंट में नजर आ रही हैं। आराध्या के हाथ में फोन है और वह किसी का वीडियो बनाती नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या-अभिषेक की बेटी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
चर्चा में आराध्या बच्चन का वीडियो
वीडियो में आराध्या ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं और किसी का वीडियो बनाती दिख रही हैं। इस दौरान वह काफी खुश लग रही हैं। सामने देखते हुए वह जोर से 'आई लव यू' चिल्लाती हैं और फिर फ्लाइंग किस भी देती हैं। आराध्या का वीडियो देखने के बाद कई यूजर पूछ रहे हैं कि आखिर स्टारकिड किसे आई लव यू कह रही हैं और फ्लाइंग किस दे रही हैं? तो चलिए आपको बताते हैं कि वह किसकी तरफ देखते हुए प्यार जाहिर कर रही हैं।
दुबई में आयोजित हुए SIIMA का है वीडियो
बता दें, वीडियो में आराध्या किसी और को नहीं बल्कि अपनी मम्मा यानी ऐश्वर्या राय बच्चन को आई लव यू बोल रही हैं और उन्हें ही फ्लाइंग किस भी दे रही हैं। आराध्या का ये वीडियो कुछ महीने पुराना है। स्टारकिड अपनी मां ऐश्वर्या राय के साथ 2024 में दुबई में आयोजित हुए SIIMA अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंची थीं। इस अवॉर्ड सेरेमनी में ऐश्वर्या राय बच्चन को 'पोन्नियन सेल्वन: II' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
स्टेज पर मां ऐश्वर्या को देख खुशी से चहक उठीं आराध्या
ऐश्वर्या जब अपना अवॉर्ड लेने स्टेज पर गईं तो आराध्या की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा। स्टारकिड ने अपनी मां को कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया और चिल्लाते हुए मां को आई लव यू भी कहा। इवेंट में पूरे समय आराध्या मां ऐश्वर्या का हाथ थामे नजर आईं, जिसके बाद मां-बेटी के बॉन्ड और प्यार की भी खूब चर्चा हुई थी। ऐश्वर्या अक्सर आराध्या को अपने साथ इवेंट्स में शामिल करती दिखाई देती हैं और बेटी को लेकर काफी प्रोटेक्टिव भी लगती हैं। वह अक्सर आराध्या के साथ साए की तरह मौजूद रहती हैं।