
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय, बॉलीवुड के सबसे ज्यादा चहेते कपल्स में से एक हैं। दोनों के बीच की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आती है। दोनों की हर अपडेट जानने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं। सोशल मीडिया पर इनकी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट वायरल हो जाती है। बीते दिनों ये चर्चा रही कि दोनों के बीच अनबन है और इसके चलते दोनों अलग-अलग वक्त गुजार रहे हैं। फिलहाल बीते कई दिनों से इन अफवाहों पर पूरी तरह विराम लग गया है। दोनों कई इवेंट्स में एक साथ नजर आ रहे हैं। अब हाल में ही फिर दोनों साथ नजर आए हैं और साथ बेटी आराध्या भी दिखीं, जिन्होंने इस मोमेंट को सोने पर सुहागा वाला पल बना दिया। पूरी फैमिली एक साथ किसी वेडिंग इवेंट में शामिल हुई थी। अब दोनों का एक वीडियो इस इवेंट से सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पापा को निहारती दिखीं आराध्या
सामने आए वीडियो में आप अभिषेक बच्चन को व्हाइट मिरर वर्क वाले कुर्ता सेट में देख सकते हैं। वहीं ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या ने व्हाइट शिमरी अनारकली ड्रेस कैरी की है। दोनों ही एक जैसी ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो में आगे खड़े अभिषेक बच्चन कॉन्गो ड्रम बजाते नजर आ रहे हैं और ठीक उनके पीछे खड़ी आराध्या पापा को ऐसा करते देख रहे हैं। वो अपनी गर्दन एक ओर झुकाकर बड़े ही प्यार से अपने पापा को निहार रही हैं। वहीं बगल में खड़ी ऐश्वर्या राय भी उनके साथ ही खड़ी दोनों के इस मोमेंट को देख रही हैं। उनके चेहरे मुस्कान औऱ खुशी साफ नजर आ रही है। वीडियो देखकर साफ जाहिर हो रहा है कि फैमिली में एक स्ट्रॉन्ग बॉन्ड है और ये साथ में काफी खुशनुमा पल बिता रहे हैं।
यहां देखें वीडियो
वीडियो में दिखा फैमिली के बीच का तालमेल
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय इसी वीडियो में 10 बहाने गाने पर झूमते भी नजर आ रहे हैं। राहुल वैद्य की परफॉर्मेंस के बीच दोनों एक्साइटेड दिखे। बेटी आराध्या भी इस पल को एन्जॉय करती दिखीं। ढोल के थाप के बीच वो अपनी मम्मी के करीब जाकर उनके कान में कुछ कहती दिखीं। वहीं अभिषेक और ऐश्वर्या भी एक दूजे से बाते करते नजर आए। अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इस वीडियो को देखने के बाद लोग खूबसूरत रिएक्शन दे रहे हैं। लोगों इस फैमिली को एक साथ देखकर काफी खुश हैं। फैमिली के बीच का तालमेल देखते हुए कई लोगों ने इसे एक खुशहाल परिवरा बताया है।
लोगों का रिएक्शन
वीडियो देखने के बाद एक शख्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'अभिषेक ऐश्वर्या को कोई अलग नहीं कर सकता, ये एक दूजे के लिए ही बने हैं।' एक और शख्स ने लिखा, 'अभिषेक-ऐश्वर्या की फैमिली एक परफेक्ट हैप्पी फैमिली है।' एक शख्स ने लिखा, 'कितने प्यार से आराध्या अपने पापा को देख रही है।' एक और शख्स ने लिखा, 'ये लोग हमेशा साथ और खुश रहें।' वहीं एक नेटिजन ने साफ कहा, 'इनकी जोड़ी कमाल की है और इनकी बेटी भी इनकी तरह ही स्टार बनेगी।' बात करें वर्कफ्रंट की तो अभिषेक बच्चन हाल ही में 'हाउसफुल 5' में नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास शाहरुख खान स्टारर किंग भी है। वहीं ऐश्वर्या राय काम से दूर हैं, आखिरी बार 'पोन्नियिन सेल्वन' में नजर आई थीं।