Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हार्दिक पांड्या के तबाही वाले छक्के के बाद एक्स वाइफ ने मनाया इस बात का जश्न, दिखाईं तस्वीरें, बेटा भी आया नजर

हार्दिक पांड्या के तबाही वाले छक्के के बाद एक्स वाइफ ने मनाया इस बात का जश्न, दिखाईं तस्वीरें, बेटा भी आया नजर

विराट कोहली, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या की शानदार पारी की बदौलत भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना चुका है। हार्दिक पांड्या के तूफानी छक्के की काफी चर्चा है। मैच में उनके अच्छे प्रदर्शन के बीच ही उनकी एक्स वाइफ भी चर्चा में आ गई हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Mar 05, 2025 10:15 IST, Updated : Mar 05, 2025 10:16 IST
Hardik Pandya, natasa stankovic
Image Source : INSTAGRAM हार्दिक पांड्या और बेटे के साथ नताशा।

भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गया है। सेमी फाइनल के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिक्सत दी है। । इस विनिंग मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों ने एक से बढ़ एक शानदार पारी खेली और भारत को जीत तक पहुंचाया। इन बल्लेबाजों में एक नाम हार्दिक पांड्या का भी है। खेल के आखिर में मैदान में उतरे हार्दिक 28 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। खेल खत्म होने से पहले वो जरूर आउट हो गए, लेकिन उनके तूफानी छक्के ने लोगों का खूब ध्यान खींचा। इस छक्के के लगते ही विराट कोहली से लेकर उनकी गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया उछल पड़ीं। एक ओर हार्दिक फील्ड में तबाही मचा रहे थे तो वहीं दूसरी ओर उनकी एक्स वाइफ भी काफी उत्साहित थीं। उन्होंने भी खास मौके पर जश्म मनाया है। 

एक्ट्रेस ने मनाया जश्न

दरअसल हार्दिक पांड्या ने बीते दिन 106 मीटर का लंबा छक्का जड़ा, जिसे देख वहां मौजूद लोग काफी उत्साहित हो गए। इसी छक्के के बाद भारती की राह एक दम आसान हो गई थी। ठीक इसी वक्त हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ भी जश्न मनाती नजर आईं। उन्होंने सेलिब्रेशन की कई झलकियां शेयर की हैं। इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट की गईं, जिसमें नताशा और उनका बेटा सेलिब्रेशन करते दिखे। अगर आप ये सोच रहे हैं कि हार्दिक के शानदार प्रदर्शन से नताशा काफी खुश थी या ये जश्न उनके लिए रखा गया था तो ऐसा हरगिज नहीं है। इस सेलिब्रेशन की वजह कुछ और ही है। नताशा ने आखिर ऐसा क्यों किया अब आपको बताते हैं।

natasa stankovic

Image Source : INSTAGRAM
नताशा ने बर्थडे पर पोस्ट की ये स्टोरी।

दिखाईं खास तस्वीरें

बीते दिन यानी 4 मार्च को नताशा स्टैनकोविक का जन्मदिन था। एक्ट्रेस का जन्मदिन हार्दिक पांड्या के लिए लकी साबित हुआ है। एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन सेलिब्रेशन की झलकियां दिखाई हैं। उन्होंने अपने बर्थडे को अपने बेटे के साथ ही सेलिब्रेट किया। उनका ये बर्थडे काफी खास रहा। केक कटिंग की झलकियां उन्होंने दिखाईं, जिसमें वो काफी उत्साहित नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने दो और पोस्ट साझा किए। एक तस्वीर मिरर सेल्फी थी, जिसमें वो बड़ा बुके लिए खड़ी नजर आईं। फिलहाल इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग यही कह रहे हैं कि नताशा का बर्थडे हार्दिक पांड्या को खुशी दे गया है। 

नताशा ने फैंस को कहा थैक्यू

नताशा ने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें उन्होंने बधाई देने वाले लोगों के शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'मैं सुबह उठने के साथ ही काफी खुश हो गई थी। मुझे भगवान का अहसास हो रहा था। फिर जो मुझे सुबह और दोपहर में जो देखने को मिला उसने मुझे हैरान कर दिया। बहुत सारे सफेद कबूतर थे। सभी बधाइयों के लिए आप सभी को धन्यवाद, मैं बहुत आभारी हूं। बता दें, बीते साल हार्दिक पांड्या और नताशा अलग हो गए। दोनों के अलगाव की खबरों ने सभी को हैरत में डाल दिया था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement