Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शहजादियों की तरह आई अक्षय कुमार की भांजी, मामा का हाथ थामे हुई एंट्री, देखते ही बोले लोग- इंद्रलोक से उतरी परी

शहजादियों की तरह आई अक्षय कुमार की भांजी, मामा का हाथ थामे हुई एंट्री, देखते ही बोले लोग- इंद्रलोक से उतरी परी

बीती शाम अक्षय कुमार अपनी खूबसूरत भांजी के साथ नजर आए। दोनों ने बेहद ग्लैमरस अंदाज में एंट्री की। साथ में इनती झलकियां सामने आई हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग अक्षय कुमार की भांजी की तारीफ करते नहीं थक रहे।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Mar 04, 2025 07:19 am IST, Updated : Mar 04, 2025 07:19 am IST
Akshay kumar, simar bhatia- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM सिमर भाटिया और अक्षय कुमार।

साल 2025 बॉलीवुड में स्टारकिड्स का साल होने वाला है। इस साल कई सितारों के बच्चे अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। कई फेमस फैमिली के बच्चे डेब्यू की तैयारी में हैं। ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि क्या ये विरासत को आगे ले जा पाएंगे या फिर नहीं। राशा थडानी, इब्राहिम अली खान, अमन देवगन के बाद अब अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी फिल्मों में आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मामा अक्षय कुमार ने खुद अपनी भांजी के डेब्यू का ऐलान किया। अब दोनों एक साथ नजर आए हैं, वो भी काफी स्टालिश अंदाज में। इसकी झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और इन पर से लोगों की नजरें नहीं हट रही हैं। इन्हें देखने के बाद लोग अक्षय कुमार की भांजी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

अक्षय के साथ सिमर की शानदार एंट्री

सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अक्षय कुमार ऑल व्हाइट सूट में सूटेड-बूटेड अपनी भांजी का हाथ थामे एंट्री करते हैं। अक्षय कुमार की भांजी सिमर सैटिन व्हाइट गाउन, हाई हील्स और हल्के मेकअप में बेहद खूबसूरत लगीं। उनका लुक किसी शहजादी जैसा था। अक्षय कुमार ने सिमर की एंट्री को और भी खास बना दिया। अक्षय सीढ़ियों से उतरते हुए सिमर का हाथ थामे रहे और फिर कैमरों के सामने दोनों ने साथ में पोज दिए। अब इस वीडियो पर लोग प्यार लुटा रहे हैं और तरह-तरह के रिएक्शन से इसका कमेंट बॉक्स भर गया है। 

लोगों का रिएक्शन

एक शख्स ने लिखा, 'ये बिल्कुल अपने मामा पर गई है- शार्प और क्लासी।' एक और शख्स ने इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'ये कितनी हसीन है।' एक यूजर ने सिमर को लकी भांजी कहा तो एक शख्स ने उनकी मुस्कान की तुलना कैटरीना कैफ से की। एक शख्स ने लिखा, 'बॉलीवुड को ऐसे खूबसूरत चेहरे की जरूरत थी।' एक शख्स ने तो सीधे तौर पर कहा कि सिमर इंद्रलोक से उतरी परी की तरह लग रही हैं। कई लोगों ने सिमर बाकी स्टारकिड्स की तुलना में सबसे बेहतर करार दिया।

यहां देखें वीडियो

कौन हैं सिमर

आपको बता दें कि सिमर अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया की बेटी हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी मौजूदगी की बात करें तो, सिमर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव हैं। सिमर भाटिया अपने मामा के नक्शेकदम पर चलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो देश के सबसे चहेते फिल्म सितारों में से एक हैं। बॉलीवुड में सिमर भाटिया के बड़े ब्रेक की बात करें तो वह अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा के साथ फिल्म 'इक्कीस' में नजर आएंगी। इस फिल्म को श्रीराम राघवन निर्देशित कर रहे हैं। अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता हैं और लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। रियल एस्टेट टाइकून, सुरेंद्र हीरानंदानी से अलका की शादी हुई है। साल 2012 में दोनों ने दूसरी शादी की। अलका और उनके पहले पति की सिमर बेटी हैं। 

ऐसे होगी सिमर की फिल्म की कहानी

श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस सेकेंड' लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल पीवीसी के जीवन पर आधारित है। यह कहने में कोई दो राय नहीं है कि सिमर एक शानदार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक के साथ काम कर रही हैं। 6 जनवरी, 2025 को अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक न्यूजपेपर कटिंग की तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनकी भतीजी सिमर भाटिया के डेब्यू की जानकारी दी गई थी। अक्षय ने इसके साथ सिमर के लिए एक नोट भी लिया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement