Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. वरमाला होते ही कृष्ण भक्ति में मग्न हुए अनंत-राधिका, 'राधे-राधे गोविंद' पर थिरका नया-नवेला जोड़ा

वरमाला होते ही कृष्ण भक्ति में मग्न हुए अनंत-राधिका, 'राधे-राधे गोविंद' पर थिरका नया-नवेला जोड़ा

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हर तरफ चर्चा में है। इस रॉयल वेडिंग के चर्चे सिर्फ इंडिया में ही नहीं विदेशों में भी हो रहे हैं। लोग इस शादी के बारे में जानने के लिए बेताब हैं। शादी से रिलेटेड हैशटैग लगातार गूगल सर्च इंजन पर ट्रेंड कर रहे हैं। यही नहीं, 12 जुलाई को भारत में ट्विटर पर टॉप 30 हैशटैग में रिलायंस इंड

Written By: Priya Shukla
Published : Jul 13, 2024 16:37 IST, Updated : Jul 13, 2024 16:37 IST
Anant Ambani, Radhika Merchant- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM वरमाला के बाद साथ झूमे अनंत-राधिका

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी संपन्न हो चुकी है। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे की शादी में कई विदेशी मेहमान भी शामिल हुए। इसमें कोई शक नहीं कि ये शादी सालों साल तक याद रखी जाएगी। ये शादी कितनी खास है, इसका सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो भी हैं। अनंत-राधिका की शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारे शामिल हुए और सुपरहिट गानों, ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरके। अब सोशल मीडिया पर अनंत-राधिका का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नए-नवेले जोड़े को वरमाला के बाद फिल्मी गानों पर नहीं राधे-कृष्ण के भजन पर थिरकते देखा जा सकता है। अनंत-राधिका की वरमाला के बाद 'राधे-राधे गोविंद, गोपाल राधे' भक्ति भजन बजाया गया, जिस पर दोनों मग्न होकर झूमते दिखे।

एंटीलिया में हुआ नई बहू का जोरदार स्वागत

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका अब घर आ चुकी हैं। एंटीलिया में राधिका के आते ही ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और श्लोका मेहता अंबानी ने नई-नवेली दुल्हनिया का जोरदार स्वागत किया। सभी ने बारी-बारी कर नए जोड़े का तिलक किया और फिर घर में स्वागत किया। सोशल मीडिया पर कपल की शादी से लेकर एंटीलिया पहुंचने तक के कई वीडियो छाए हैं, जिनमें से एक दोनों का डांस वीडियो भी है।

खूब सर्च हुई 'अनंत-राधिका की वेडिंग'

अंबानी फैमिली के छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट से शादी सिर्फ भारत में ही नहीं दुनियाभर में चर्चा का विषय बन चुकी है। 12 जुलाई को अनंत-राधिका ने मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में सात फेरे लिए। इस शाही शादी में 2000 से ज्यादा VVIP गेस्ट शामिल हुए, जिनमें WWE रेसलर और हॉलीवुड स्टार जॉन सीना, किम कर्दाशियां से लेकर रेमा तक शामिल रहे। ऐसे में गूगल पर भी इस शादी को खूब सर्च किया गया। गूगल पर कीवर्ड 'अनंत अंबानी वेडिंग' सर्च में तीसरा सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले शब्द बन गया है। 

शादी में रही हॉलीवुड-बॉलीवुड गानों की धूम

अनंत-राधिका की शादी में हॉलीवुड के टॉप चाटबस्टर गानों के साथ ही बॉलीवुड के गानों पर भी सेलेब्स ने धूम मचाई। शाहरुख खान, रजनीकांत, अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, संजय दत्त, प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान से लेकर अनन्या पांडे से सारा अली खान तक थिरकते नजर आए। शादी में दूल्हा-दुल्हन भी जमकर नाचे, लेकिन वह फिल्मी गानों पर नहीं कृष्ण भजन में साथ डांस करते नजर आए।

इस भजन पर नाचे अनंत-राधिका

वरमाला के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने को अपनी वरमाला के बाद साथ थिरकते देखा जा सकता है। वीडियो में कपल 'राधे-राधे गोविंद, गोपाल राधे' भजन पर डांस करते देखे जा सकते हैं। फैंस को उनका ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स अब कॉमेंट बॉक्स में दोनों के इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement