करोड़ों रुपयों की मालकिन है ये सिंगर, खूबसूरती में फेल हैं बॉलीवुड हसीनाएं, 49 गानों में दी अपनी सुरीली आवज
करोड़ों रुपयों की मालकिन है ये सिंगर, खूबसूरती में फेल हैं बॉलीवुड हसीनाएं, 49 गानों में दी अपनी सुरीली आवज
अनन्या बिरला ने अपने करियर में 49 से ज्यादा गानों को अपनी सुरीली आवाज से सजाया है। इतना ही नहीं अनन्या करोड़ों रुपयों की मालकिन हैं और 450 करोड़ रुपयों के घर में रहती हैं।
Written By: Shyamoo Pathak Published : Feb 15, 2025 17:33 IST, Updated : Feb 15, 2025 19:53 IST
बॉलीवुड में कई सिंगर्स ऐसे हैं जिन्होंने अपनी कला के दम पर करोड़ों रुपयों की कमाई की और सबसे अमीर कलाकारों में अपना नाम शामिल कराया। लेकिन बॉलीवुड के बाहर भी एक ऐसी सिंगर हैं जिन्होंने 49 गानों में अपनी सुरीली आवाज का जलवा दिखाया। फोर्ब्स के मुताबिक इन सिंगर की नेटवर्थ करोड़ों रुपयों की है। इतना ही नहीं इस सिंगर के ग्लैमर के आगे बॉलीवुड की हसीनाएं भी फेल हैं। बेहद खूबसूरत ये सिंगर अक्सर ही म्यूजिकल कॉन्सर्ट्स में अपने सुरों का समां बांधती रहती हैं। इन सिंगर का नाम है अनन्य बिरला और अब तक 49 से ज्यादा गानों को अपनी आवाज से सजा चुकी हैं।
पिता हैं देश के 9वें सबसे अमीर आदमी
देश के 10 सबसे अमीर परिवारों की बात की जाएगी तो बिरला खानदान का नाम भी उसमें शामिल रहेगा। बिरला देश के 9वें सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं। कुमार मंगलम बिरला की बेटी अनन्या बिरला भले ही बिजनेस परिवार में पैदा हुई हैं लेकिन उनका दिल कला के लिए धड़कता है। अपने पैशन गायकी के लिए अनन्या बिरला ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़कर अपने पैशन को फॉलो किया। 17 जुलाई 1994 को जन्मी अनन्या बिरला बचपन से ही संगीत की दीवानी रही हैं। 11 साल की उम्र से ही संगीत की शिक्षा लेने वाली अनन्या बिरला ने मुंबई से अपनी स्कूलिंग पूरी की और हायर एजुकेशन के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला ले लिया। लेकिन यहां अपने पैशन को पूरा समय नहीं दे पाने के कारण अनन्या ने अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ दी और अपने देश वापस लौट आईं। इसके बाद अनन्या के संगीत की यात्रा शुरू हो गई।
अब तक गा चुकी हैं 49 गाने
अनन्या ने भारत वापसी की और संगीत की दुनिया में काम करना शुरू कर दिया। अनन्या का पहला गाना 'लिविंग द लाइफ' रिलीज हुआ और कुछ लोगों को काफी पसंद भी आया। अनन्या ने लगातार अपने संगीत पर काम किया और गाने गाती रहीं। अब तक अनन्या ने 49 गानों को अपनी सुरीली आवाज से सजाया है। इतना ही नहीं अनन्या कई म्यूजिकल कॉन्सर्ट में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं। अनन्या के गानों को युवाओं के बीच काफी पसंद किया जाता है। हर म्यूजिकल प्लेटफॉर्म पर अनन्या के गाने सुने जाते हैं। अब अनन्या एक स्टेब्लिश सिंगर बन चुकी हैं।
सिंगर के साथ हैं ग्लैमर की क्वीन
अनन्या बिरला एक बेहतरीन सिंगर के साथ सफल बिजनेसमैन भी हैं। अनन्या ने अपने अब तक करियर में कई वेंचर खड़े किए हैं। अनन्या ने कई बिजनेस को जमीन से खड़ा किया और आसमान तक पहुंचाया। एक बिजनेसवूमन और सिंगर होने के साथ ही अनन्या मेंटल हैल्थ पर भी काम करती हैं। अनन्या ने खुद भी डिप्रेशन और एंग्जाइटी जैसी समस्याओं से डील किया है। अनन्या ने अपने नाम से एक फाउंडेशन भी स्टार्ट किया था जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को मैंटल हैल्थ खराब होने पर मदद करना है।
ग्लैमर के मामले में हैं क्वीन
अनन्या एक बेहतरीन सिंगर हैं और कई विदेशी कलाकारों के साथ भी काम कर चुकी हैं। अनन्या पहली भारतीय सिंगर हैं जिन्होंने एएम:पीएम म्यूजिकल ग्रुप के साथ कॉलेब्रोरेट किया है। इसके साथ ही विदेशी कलाकारों के साथ कई शो भी कर चुकी हैं। अनन्या ने हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं के गानों को अपनी आवाज दी है। साथ ही अनन्या ग्लैमर की भी क्वीन हैं और बेहद खूबसूरत भी हैं। अनन्या सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। अनन्या को इंस्टाग्राम पर 8 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते रहते हैं। अनन्या की तस्वीरें भी खूब वायरल रहती हैं। बॉलीवुड सितारों के साथ भी अनन्या की दोस्ती है और अक्सर ही उनके साथ नजर आती रहती हैं। अनन्या लगातार अपने संगीत पर काम कर रही हैं और भविष्य में संगीत की दुनिया में ही नाम कमाना चाहती हैं।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्शन