Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पांच साल के रिश्ते में दो बार ब्रेकअप, फिर भी दूर नहीं रह पाती थीं नताशा, हार्दिक से पहले इस एक्टर संग रहा अटपटा रिलेशन

पांच साल के रिश्ते में दो बार ब्रेकअप, फिर भी दूर नहीं रह पाती थीं नताशा, हार्दिक से पहले इस एक्टर संग रहा अटपटा रिलेशन

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के तलाक की खबरें आग की तरह फैल गई हैं। कपल आधिकारिक तौर पर अपने अलगाव का ऐलान कर दिया है। वैसे नताशा स्टेनकोविक का हार्दिक पांड्या से रहले भी ब्रेकअप हो चुका है और वो भी काफी दर्दभरा रहा था।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jul 19, 2024 11:20 IST, Updated : Jul 19, 2024 11:20 IST
Hardik Pandya Natasa Stankovic Aly goni- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या, नताशा स्टेनकोविक और अली गोनी।

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के बीच तनाव की खबरें काफी दिनों से छाई हुई थीं। फिलहाल बीते दिन कपल ने ऐलान कर दिया कि वो अलग हो गए हैं और अफवाहों के गुब्बार को सच साबित कर दिया। दोनों की ड्रीमी शादी अब टूट गई है। इस खबर ने फैंस को काफी निराश किया। इस ऐलान के पहले ही नताशा अपने बेटे अगस्त के साथ सर्बिया रवाना हो गईं। वैसे नताशा के जीवन में ब्रेकअप का ये पहला अनुभव नहीं है। वो इससे पहले भी प्यार में पड़ी थीं और काफी सालों तक रिलेशन में रहने के बाद उनका दर्दभरा ब्रेकअप हुआ था। इस रिलेशनशिप को लेकर वो काफी वोकल रहीं और उन्होंने एक रियलिटी शो में इस पर बात की और बताया था कि उनका रिश्ता कैसा था। दरअसल एक्ट्रेस टीवी एक्टर अली गोनी को डेट कर रही थीं। 

ऐसे हुई थी मुलाकात

हार्दिक पंड्या से पहले नताशा अली गोनी संग पांच साल रिश्ते में रहीं। अली और नताशा की पहली मुलाकात अली की सिस्टर इन लॉ ने कराई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती बढ़ी और दोनों करीब आ गए और डेट करने लगे। साल 2014 में ही दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे और इसके बाद काफी वक्त तक लिव इन रिलेशन में भी रहे। दोनों के बीच कई बार मतभेद हुए और ऐसे में दोनों अलग-अलग मौकों पर बिखरते रहे, लेकिन कुछ वक्त अलग रहने के बाद ये फिर साथ आ जाया करते थे। इन लव स्टोरी काफी दिल्चस्प और अटपटी थी। 

Natasa Stankovic aly Goni

Image Source : INSTAGRAM
नताशा स्टेनकोविक और अली गोनी।

इस शो में अटपटे रिलेशन का खुलासा

दोनों 'नच बलिए 9' में बतौर कपल जोड़ी नजर आए थे। इस दौरान दोनों ने खुलकर अपने रिलेशनशिप पर बात की थी। इसी दौरान दोनों ने खुलासा किया था कि एक ही साल में रिलेशन खत्म हो गया था, लेकिन इसके बाद भी दोनों साथ आ जाते थे। शो में दोनों ने कहा था कि फिलहाल की स्थिति में वो अपने रिश्ते को लेकर कंफ्यूज हैं। शो के जज अहमद खान ने दोनों से सवाल किया था, ''आप लोगों का ब्रेकअप हुए 5 साल हो गया या पांच साल के बाद आप दोनों ने ब्रेकअप किया?' इसके जवाब में अली ने बताया, 'नहीं..नहीं, ब्रेकअप हुए चार साल हो गए है।' 

अली गोनी ने बताई थी ब्रेकअप की वजह

फिर अली गोनी ने सफाई देते हुए कहा कि हम बीच-बीच में मिलते रहते हैं तो इस वजह से भूल जाते हैं कि ब्रेकअप हो गया है। इसी पर रिएक्ट करते हुए नताशा ने बताया कि वो 5 साल में वो कई बार लड़कर अलग हुए, दो बार उनका पूरी तरह ब्रेकअप हुआ, लेकिन फिर भी मिलते रहते थे। साथ ही बताया था कि प्यार था जिसके चलते दूर नहीं रह पाते थे। इसके अलावा एक इंटरव्यू में अली ने नताशा से ब्रेकअप की वजह भी बताई थी। अली ने कहा था, 'कल्चर अलग होने के चलते रास्ते अलग करने पड़े और मैं एक भारतीय लड़की के साथ रहना चाहता था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement