Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कैटरीना से पहले इस हसीना के प्यार में दीवाने थे विक्की कौशल, फिर अचानक फेरा मुंह, बुरी तरह बिखर गई थी एक्ट्रेस

कैटरीना से पहले इस हसीना के प्यार में दीवाने थे विक्की कौशल, फिर अचानक फेरा मुंह, बुरी तरह बिखर गई थी एक्ट्रेस

विक्की कौशल भले ही अब कैटरीना कैफ के साथ शादीशुदा खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हों, लेकिन एक दौर ऐसा था जब एक्टर किसी और हसीन के प्यार में थे और अपना ये प्यार जाहिर करने का काई मौका नहीं छोड़ते थे। दोनों के ब्रेकअप ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 16, 2025 12:37 IST, Updated : May 16, 2025 12:37 IST
vicky kaushal, harleen sethi
Image Source : INSTAGRAM विक्की कौशल और हरलीन सेठी।

हर प्रेम कहानी का अच्छा अंत हो ये जरूरी तो नहीं, हर इश्क की दास्तां का पूरा होना जरूरी नहीं होता। बॉलीवुड में तो ये अक्सर देखने को मिलता है। सितारे प्यार में डूब जाते हैं। अपने प्यार का इजहार करने का कोई मौका भी नहीं छोड़ते, लेकिन फिर अचानक खबर आती है कि अब कपल अलग हो चुका है और सब भूल के नई राह पर बढ़ गया है। बड़ी ही आसानी से सितारे प्यार की नई दास्तां शुरू कर देते हैं। आज ऐसी ही एक कहानी हम आपके लिए लाए हैं। इस लव स्टोरी का हीरो तो अपनी लाइफ में काफी आगे निकल गया, लेकिन हीरोइन आज भी वहीं हैं। मूवऑन करना एक्टर के लिए आसान रहा, लेकिन हसीना डिप्रेशन में चली गई। ब्रेकअप के 6 साल बाद भी एक्ट्रेस सिंगल ही है। ये कहानी किसी और की नहीं बल्कि विक्की कौशल की और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड की है। 

दोनों करते थे एक-दूजे को सपोर्ट

विक्की कौशल आज भले ही कैटरीना कैफ के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हों, लेकिन ये उनकी लाइफ का पहला प्यार नहीं है। इससे पहले भी उनकी लाइफ में एक खूबसूरत हसीना आई थी, जिसके पीछे भी वो दीवानों की तरह फिरते नजर आए थे। एक्ट्रेस भी विक्की के प्यार में डूबी हुई थीं। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि हरलीन सेठी हैं। दोनों ने कभी अपना प्यार नहीं छिपाया था। दोनों खुलकर एक-दूसरे को सपोर्ट करते नजर आते थे। एक समय ऐसा था जब हरलीन सेठी उनके दिल पर राज करती थीं। हरलीन ने कई ओटीटी पोजेक्ट्स में काम किया। 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' उनकी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज है, जिसमें वो विक्रांत मैसी के साथ नजर आई थीं। इस सीरीज के प्रमोशन के दौरान विक्की उन्हें सपोर्ट करने के लिए पहुंचे थे और 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के दौरान हरलीन एक्टर की फिल्म को प्रमोट कर रही थीं। हाल ही में उन्हें शरद केलकर के साथ एक रोमांटिक वेब सीरीज में देखा गया। 

vicky kaushal, harleen sethi

Image Source : INSTAGRAM
विक्की कौशल और हरलीन सेठी।

साथ में बिताते थे वक्त

हरलीन और और विक्की की प्रेम कहानी जब शुरू हुई थी तो दोनों ने इसे स्वीकार किया। हालांकि जब उनका ब्रेकअप हुआ तो सब हैरत में थे। लोगों को विश्वास नहीं हो सका कि कैसे दोनों का प्यार खत्म हो गया। विक्की कौशल ने अपनी और हरलीन की रिलेशनशिप को हमेशा पब्लिक रखा था, लेकिन ब्रेकअप पर उन्होंने कभी बात नहीं की। वो हमेशा इस पर चुप्पी साधे रहे। वह अक्सर कहते थे कि वह एक खूबसूरत लड़की के साथ हैं, इशारों-इशारों में वो हरलीन का जिक्र करते थे। विक्की और हरलीन की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी और यहीं से उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई। विक्की ने खुद कहा था कि जब उन्होंने पहली बार हरलीन को देखा था तो वह बस उन्हें देखते रह गए थे और उनके साथ समय बिताना बहुत एंजॉय करते थे।

vicky kaushal, harleen sethi

Image Source : INSTAGRAM
विक्की कौशल और हरलीन सेठी।

ब्रेकअप से टूट गईं एक्ट्रेस

ब्रेकअप की खबरें साल 2019 के आसपास आईं, हालांकि दोनों ने कभी खुलकर इसका कारण नहीं बताया। एक बार हरलीन ने कहा था कि वह ब्रेकअप से बिल्कुल भी परेशान नहीं हैं और इस बात को लेकर असहज महसूस करती हैं कि लोग उन्हें अपने एक्स के नाम से पुकारते हैं। विक्की और हरलीन के ब्रेकअप की शुरुआत तब हुई जब हरलीन ने अचानक विक्की को अपने इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया। उस वक्त विक्की और कैटरीना कैफ के बीच नजदीकियों की खबरें भी सामने आ रही थीं और कहा जाता है कि कैटरीना के आने के बाद हरलीन ने खुद को विक्की से दूर कर लिया। इसके बाद वो काफी निराश हुईं और डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं। लंबे वक्त तक वो अपने करियर पर भी फोकस नहीं कर सकीं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement