Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. किंग का अनाउंसमेंट या कल्कि मेकर्स पर तंज? क्या है दीपिका पादुकोण के पोस्ट का मतलब, शाहरुख के साथ आएंगी नजर

किंग का अनाउंसमेंट या कल्कि मेकर्स पर तंज? क्या है दीपिका पादुकोण के पोस्ट का मतलब, शाहरुख के साथ आएंगी नजर

दीपिका पादुकोण ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के साथ किंग फिल्म की घोषणा भी की है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Sep 20, 2025 10:18 am IST, Updated : Sep 20, 2025 10:31 am IST
Deepika Padukone- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@DEEPIKAPADUKONE दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण तब से सुर्खियों में हैं जब से 'कल्कि 2898 एडी' के निर्माताओं ने एक ट्वीट करके इस फिल्म से दीपिका के बाहर होने की घोषणा की थी। 2024 में रिलीज होने वाली पहली फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी और इसका सीक्वल अगले साल रिलीज होना था। लेकिन गुरुवार को निर्माताओं ने घोषणा की कि इस वैश्विक स्टार को फिल्म से बाहर कर दिया गया है। जबकि हर कोई दीपिका की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा था, ऐसा लग रहा है कि अभिनेत्री ने 'किंग' स्टाइल में पोस्ट करके इस पूरे दिखावे का जवाब देना ही बेहतर समझा।

किंग का किया अनाउंसमेंट

दीपिका पादुकोण ने किंग में अपनी भागीदारी की आधिकारिक घोषणा की दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान का हाथ थामे अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान से सीखी पहली सीख को याद किया। इसके साथ ही, दीपिका ने आधिकारिक तौर पर यह भी घोषणा की है कि उन्होंने किंग की शूटिंग शुरू कर दी है। दीपिका इस पोस्ट में लिखती हैं, 'लगभग 18 साल पहले, ओम शांति ओम की शूटिंग के दौरान, उन्होंने मुझे जो पहला सबक सिखाया था, वह यह था कि फिल्म बनाने का अनुभव और आप जिन लोगों के साथ इसे बनाते हैं, वे इसकी सफलता से कहीं ज्यादा मायने रखते हैं। मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं और तब से मैंने अपने हर फैसले में उस सीख को लागू किया है। और शायद यही वजह है कि हम साथ में अपनी छठी फिल्म बना रहे हैं?' 

किंग के बारे में

बता दें कि सिद्धार्थ आनंद फिल्म किंग का निर्देशन कर रहे हैं जिसमें शाहरुख खान लीड रोल में हैं। साथ ही इसमें अभिषेक बच्चन, सुहाना खान और अभय वर्मा के नामों की भी चर्चा है। फिल्म में रानी मुखर्जी और दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली हैं। दीपिका पादुकोण के पति और अभिनेता रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'बेस्टेस्ट बेस्टीज!' 

क्या कल्कि के बारे में है पोस्ट?

जिन लोगों को नहीं पता उनके लिए बता दें कि वैजयंती मूवीज़ ने 18 सितंबर को अपनी एक्स प्रोफाइल पर यह चौंकाने वाली घोषणा की, जिसमें उन्होंने लिखा,'यह आधिकारिक तौर पर घोषणा की जाती है कि दीपिका पादुकोण Kalki2898AD के आगामी सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श के बाद, हमने अलग होने का फैसला किया है। पहली फिल्म बनाने के लंबे सफर के बावजूद, हम साझेदारी नहीं कर पाए। और कल्कि जैसी फिल्म उस प्रतिबद्धता और उससे भी कहीं अधिक की हकदार है। हम उनके भविष्य के काम के लिए शुभकामनाएं देते हैं।' इस पोस्ट के वायरल होने के बाद, नेटिजन्स ने सवाल उठाया कि क्या दीपिका पादुकोण मां बनने के बाद फिल्म निर्माता के साथ सहयोग नहीं कर रही हैं। अब तक फिल्म निर्माता द्वारा अपने समर्पण के लिए सराही जा रही अभिनेत्री, अचानक अपने काम के तरीके को लेकर आलोचनाओं के घेरे में आ गई हैं। और दीपिका द्वारा यह उल्लेख करने पर कि 'फिल्म निर्माण में शामिल लोग उसकी सफलता से ज़्यादा मायने रखते हैं।', ऐसा लगता है कि उन्होंने स्पिरिट के लिए संदीप रेड्डी वांगा और कल्कि 2898 ईस्वी के लिए नाग अश्विन, दोनों पर निशाना साधा है।

ये भी पढ़ें- कौन है अभिषेक बजाज? जिस पर लट्टू हुई अशनूर कौर, घरवालों को है रोमांस पर शक, तमन्ना भाटिया की फिल्म में कर चुके काम

जॉली एलएलबी 3 का 12 करोड़ी रहा पहला दिन, बॉक्स ऑफिस पर करेगी धमाका? अक्षय-अरशद की जोड़ी कर रही कमाल

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement