
गोपीचंद मलिनेनी की एक्शन थ्रिलर 'जाट' का ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया है, जिसमें सनी देओल का धांसू अंदाज देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में एक्टर की एक्टिंग, एक्शन से लेकर डायलॉग तक सभी कमाल हैं। 'गदर' के बाद अब सनी अपनी साउथ डेब्यू फिल्म को लेकर लोगों के बीच सुर्खियों में बने हुए हैं। मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जाट' की रिलीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें रणदीप हुड्डा खलनायक के किरदार में नजर आएंगे। मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को डबल करते हुए 'जाट' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसे सोशल मीडिया पर बहुत अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं।
गोपीचंद मलिनेनी की जाट से छाए सनी देओल
मैत्री मूवी के बैनर तले बनी 'जाट' फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के साथ साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी भी नजर आए। इस दौरान उन्होंने फिल्म और उसकी कास्ट के बारे में बात की। गोपीचंद ने तारीफ करते हुए कहा कि हिंदी सिनेमा के चुनिंदा स्टार्स की लिस्ट में सनी पाजी का भी नाम शामिल है जो हर किरदार को बखूबी निभाना जानते हैं। वहीं एक्शन के मामले में भी सनी देओल किसी से कम नहीं हैं। 'गदर' के बाद अब वह 'जाट' से बॉक्स ऑफिस हिलाने को तैयार हैं। गोपीचंद मलिनेनी की सनी देओल के साथ यह पहली फिल्म है। 'गदर' में हैंडपंप के बाद, इस फिल्म में सनी एक पंखा उखाड़कर उससे दुश्मनों को मारते नजर आते हैं।
जाट बन सुपरस्टार मचाएंगा गदर
'जाट' फिल्म के ट्रेलर में सनी देओल हमेशा की तरह दमदार और खतरनाक एक्शन करते नजर आ रहे हैं। वहीं इस मूवी के विलेन का नाम राणातुंगा है, जिसका किरदार रणदीप हुड्डा ने निभाया है। एक्शन के अलावा एक्टर के कई दमदार डायलॉग्स भी लोगों का दिल जीत रहे हैं। जिन्हें सुन आप भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। बॉलीवुड के बाद अब सनी देओल साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाले हैं।
सनी देओल का साउथ में बजेगा डंका
'जाट' 10 अप्रैल, 2025 को रिलीज होने वाली है। फिल्म को साउथ के फेमस डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा, रमया कृष्णन और जगपति बाबू जैसे बेहतरीन सितारे नजर आने वाले हैं। इसका ट्रेलर देखने के बाद हम उम्मीद कर सकते हैं कि सनी देओल एक और ब्लॉकबस्टर देने के लिए तैयार हैं।