Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'इनको तारीफ दे दो और मुझे कैश', अक्षय कुमार ने ले ली नवजोत सिंह सिद्धु की मौज! कपिल शर्मा के साथ मचा धमाल

'इनको तारीफ दे दो और मुझे कैश', अक्षय कुमार ने ले ली नवजोत सिंह सिद्धु की मौज! कपिल शर्मा के साथ मचा धमाल

अक्षय कुमार हाल ही में कपिल शर्मा के शो में नजर आए थे। यहां अक्षय ने स्टंट्समैन की टीम के साथ खूब मस्ती की और नवोजत सिंह सिद्धु के भी मजे लिए।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Sep 21, 2025 02:23 pm IST, Updated : Sep 21, 2025 02:23 pm IST
Akshay Kumar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@KAPILSHARMA अक्षय कुमार

हर शनिवार की तरह इस बार भी नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा शो की धूम रही। अक्षय कुमार स्टंट्समैन की टीम के साथ यहां पहुंचे और जमकर तारीफ की। शो में हमेशा की तरह चुटकुलों और ठहाकों का दौर जारी रहा और एक बार फिर अक्षय कुमार की हाजिरजवाबी ने फैन्स को खूब हंसाया। इस बार अक्षय कुमार ने नवजोत सिंह सिद्धु की तारीफों पर मजेदार चुटकुला कसा। एक्टर ने कहा कि इन्हें तारीफें दे दो और मुझे कैश... ये सुनते ही कपिल शर्मा भी हंसी नहीं रोक पाए। 

अक्षय कुमार के साथ हुआ सीजन का अंत

द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 का समापन हो गया है और अक्षय कुमार इसके फिनाले एपिसोड में मेहमान बनकर आए। हमेशा की तरह अक्षय और कपिल शर्मा ने मंच पर खूब मस्ती की और कपिल शर्मा ने अपनी अलग-अलग जॉनर की फिल्मों के बारे में बात की। इस बार भी अक्षय ने कपिल के काम के बारे में बात की, और इसी दौरान 'जॉली एलएलबी 3' के अभिनेता ने कनाडा के कप्स कैफे में हुई गोलीबारी की घटना पर मजाक किया। अक्षय ने कहा, 'तीन सीजन नेटफ्लिक्स पर कर चुका है ये। उसे पहले सोनी पे था उसे पहले कलर्स पे। अभी दो फिल्में कर रहा है। इसने अपना रेस्टोरेंट खोल लिया और इतनी आमदनी है के वहा गोलियां भी चली।'

नवजोत सिंह सिद्धु से किया मजाक

कपिल शर्मा के शा एक क्लिप वायरल हो रहा है। जिसमें अक्षय कुमार की हाजिरजवाबी की खूब तारीफ हो रही है। जब शो समाप्त होता है तो नवजोद सिंह सिद्धु कपिल की तारीफ करने लगते हैं और स्टंट्समैन की भी तारीफ करते हैं। इसके बाद सिद्धू अक्षय कुमार की तारीफ की बात करते हैं तो एक्टर बीच में ही उन्हें टोक देते हैं और बोलते हैं कि मुझे तारीफ नहीं बल्कि कैश दे दो। ये सुनकर कपिल समेत सभी लोग ठहाका लगाते हैं। 

जॉली एलएलबी का कर रहे प्रमोशन

बता दें कि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 का प्रमोशन कर रहे हैं। ये फिल्म सिनेमघरों में रिलीज हो गई है और 2 दिनों में अच्छी कमाई कर चुकी है। अब देखना होगा कि क्या ये फिल्म पिछले दोनों पार्ट्स की तरह बॉक्स ऑफिस पर हिट हो पाती है या नहीं। फिल्म में अरशद वारसी भी अहम किरादर निभाते नजर आ रहे हैं। साथ ही सौरभ शुक्ला भी बतौर जज खूब तारीफें बटोर रहे हैं। 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement