Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फुटपाथ पर कटी रातें, फिर बना बॉलीवुड का सुपरस्टार, 116 कुत्तों के लिए कुर्बान की 45 करोड़ की प्रॉपर्टी

फुटपाथ पर कटी रातें, फिर बना बॉलीवुड का सुपरस्टार, 116 कुत्तों के लिए कुर्बान की 45 करोड़ की प्रॉपर्टी

एक दौर में फुटपाथ पर सोने वाला शख्स आज बॉलीवुड का सुपरस्टार है। इतना ही नहीं इस एक्टर को कुत्तों से बहद प्यार है और यही वजह है कि 116 कुत्तों के लिए ये मसीहा बने और अपनी करोड़ों की प्रॉपर्टी कुर्बान कर दी।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Aug 15, 2025 10:12 am IST, Updated : Aug 15, 2025 10:12 am IST
mithun chakraborty- India TV Hindi
Image Source : VINTAGE BOLLYWOOD/X फिल्म के एक सीन में मिथुन।

जब देशभर में आवारा कुत्तों को लेकर बहस छिड़ी है, कोर्ट के आदेशों पर चर्चाएं हो रही हैं, लोग पक्ष-विपक्ष में आवाज उठा रहे हैं, उसी दौर में एक ऐसी सच्ची कहानी सामने आती है, जो न सिर्फ हैरान करती है, बल्कि दिल को भी छू जाती है। ये कहानी किसी आम इंसान की नहीं, बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की है, जिन्होंने अपने दिल के सबसे करीबी साथियों, कुत्तों के लिए वो सब कुछ कर दिखाया जो शायद कोई अपने परिवार के लिए भी न करे। जी हां, मिथुन डॉग लवर हैं और उन्होंने कुत्तों को बेहतर जिंदगी देने पर फोकस किया और 100 से ज्यादा कुत्तों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं रहे।

मिथुन चक्रवर्ती के लिए जानवर नहीं, परिवार हैं कुत्ते

मिथुन चक्रवर्ती सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, असल जिंदगी में भी एक हीरो हैं। उन्हें जानवरों खासकर कुत्तों से बेहद लगाव है। ये लगाव इतना गहरा है कि उन्होंने 116 कुत्तों के लिए मड आइलैंड में एक भव्य फार्महाउस बनवाया है, जिसकी कीमत 45 करोड़ रुपये के करीब है। इस फार्महाउस की खासियत सिर्फ इसकी कीमत नहीं, बल्कि यह है कि वहां हर कुत्ते के लिए अलग कमरा है, जिसमें एयर कंडीशनर से लेकर कस्टम मेड बिस्तर तक सब कुछ मौजूद है। इतना ही नहीं, इन खास मेहमानों की देखभाल के लिए पूरी टीम तैनात है, जो न सिर्फ उन्हें समय पर खाना देती है, नहलाती-धुलाती है, बल्कि हर दिन उन्हें टहलाने भी ले जाती है। ये कोई पालतू नहीं, मिथुन दा के लिए परिवार का हिस्सा हैं।

mithun chakraborty

Image Source : VINTAGE BOLLYWOOD/X
कुत्तों के साथ मिथुन।

बहू मदालसा ने खोला राज

मिथुन की बहू और अभिनेत्री मदालसा शर्मा ने 2023 में दिए एक इंटरव्यू में बताया था, 'मेरे सास-ससुर को कुत्तों से बेहद प्यार है। पहले हम ऊटी और कोयंबटूर में रहते थे, वहां भी दर्जनों कुत्ते हमारे साथ थे। अब मुंबई में भी हमारे पास 16 अलग-अलग नस्लों के कुत्ते हैं। उनके रहने के लिए अलग सेक्शन है, जिसमें हर किसी की जरूरत का ध्यान रखा जाता है।' मदालसा ने आगे कहा, 'कुत्तों की देखभाल करना सिर्फ जिम्मेदारी नहीं, बल्कि दिल से जुड़ा रिश्ता है। उन्हें खाना खिलाना, समय पर डॉक्टर को दिखाना और प्यार देना एक बड़ा काम है, लेकिन जब आप जानवरों से सच्चा प्यार करते हैं तो ये जिम्मेदारी खुशी में बदल जाती है।'

फुटपाथ से फार्महाउस तक: एक असली हीरो की कहानी

मिथुन चक्रवर्ती की जिंदगी अगर किसी फिल्म की स्क्रिप्ट होती तो उसमें संघर्ष, भूख, गरीबी, चमक-धमक और अंत में जीत, सब कुछ होता। एक दौर था जब वो फुटपाथ पर सोते थे, कई-कई दिन भूखे पेट रहते थे। उन्हें रंग-रूप पर ताने सुनने पड़ते, काम नहीं मिलता था। एक बार इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'कभी-कभी तो सिर्फ यही सोचकर सो जाता था कि कल कुछ खाने को मिलेगा या नहीं।' आज वही मिथुन चक्रवर्ती 400 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। मैसूर में 18 बंगले, मसीगुडी में 16 लक्जरी कॉटेज, ऊटी और मैसूर में कई होटल्स और मड आइलैंड में उनका आलीशान बंगला, ये सब उनकी मेहनत और हौसले की पहचान हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement