Friday, July 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. श्रीदेवी ने ठुकराई फिल्म तो चमकी रवीना टंडन की किस्मत, बॉक्स ऑफिस पर कर डाली ताबड़तोड़ कमाई

श्रीदेवी ने ठुकराई फिल्म तो चमकी रवीना टंडन की किस्मत, बॉक्स ऑफिस पर कर डाली ताबड़तोड़ कमाई

साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म मोहरा में श्रीदेवी को कास्ट किया जाना था। लेकिन उन्होंने दूसरे प्रोजेक्ट्स के चलते इसे करने से मना कर दिया। बाद में इस फिल्म में रवीना टंडन को कास्ट किया गया और हिट हो गईं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jun 13, 2025 15:20 IST, Updated : Jun 13, 2025 15:20 IST
Sridevi And Raveena Tandon
Image Source : INSTAGRAM श्रीदेवी और रवीना टंडन

1990 और 2000 के दशक की प्रमुख अभिनेत्रियों में से एक रवीना टंडन ने बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट फिल्मों में कई बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया है। रवीना टंडन ने 1991 की एक्शन फिल्म पत्थर के फूल से अपनी शुरुआत की, लेकिन वह कमाई के मामले में सफल फिल्म मोहरा (1994) से रातोंरात स्टार बन गईं। राजीव राय द्वारा निर्देशित और उनके पिता गुलशन राय द्वारा निर्मित, मोहरा 1994 में रिलीज हुई थी, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, पूनम झावेर, रजा मुराद, परेश रावल, गुलशन ग्रोवर और सदाशिव अमरापुरकर ने अभिनय किया था। मोहरा रवीना टंडन के करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई जो 1994 में रिलीज हुई दस फिल्मों का हिस्सा थीं। 

श्रीदेवी को ऑफर हुई थी फिल्म

मोहरा को पहले श्रीदेवी को ऑफर किया गया था। उन्होंने अन्य फिल्मों में व्यस्तता और चंद्रमुखी जैसे प्रोजेक्ट को पूरा करने की इच्छा के कारण फिल्म के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। श्रीदेवी के बाद दिव्या भारती को मोहरा में मुख्य महिला के रूप में अभिनय करने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन फिल्म शुरू होने से पहले ही उनकी दुखद मृत्यु हो गई। फिर फिल्म निर्माताओं ने अक्षय कुमार की प्रेमिका रोमा सिंह की भूमिका के लिए रवीना टंडन को लिया और वह फिल्म में अपने प्रदर्शन से स्टार बन गईं।

कमाई के मामले में सुपरहिट रही थी फिल्म

मोहरा ने कथित तौर पर 1987 की फिल्म डेथ विश 4: द क्रैकडाउन से प्रेरणा ली थी और इसका क्लाइमेक्स 1992 की हांगकांग फिल्म हार्ड बॉइल्ड से प्रेरित था। मोहरा अपनी रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने लगी और उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई, जो केवल हम आपके हैं कौन से पीछे थी। 3.75 करोड़ रुपये के बजट में बनी मोहरा ने बॉक्स ऑफिस पर 22.65 करोड़ रुपये की भारी कमाई की थी। फिल्म में अक्षय कुमार ने भी दमदार एक्टिंग कर लोगों का दिल जीता था। इसके साथ ही फिल्म में सुनील शेट्टी भी अहम किरदार में नजर आए थे। फिल्म को राजीव राय ने डायरेक्ट किया था। इसके साथ ही गुलशन राय इस फिल्म को प्रोड्यूसर रहे थे। फिल्म का म्यूजिक विजू शाह ने दिया था और इसके लिरिक्स आनंद बख्शी ने लिखे थे। शब्बीर बॉक्सवाला ने फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा था जो लोगों को खूब पसंद आया था। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement