Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'औकात नहीं है...', मुंह खोलते ही इन पाकिस्तानी सितारों को पड़ी लताड़, हानिया से माहिरा तक का नाम शामिल

'औकात नहीं है...', मुंह खोलते ही इन पाकिस्तानी सितारों को पड़ी लताड़, हानिया से माहिरा तक का नाम शामिल

ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तानी सितारों का भी रिएक्शन सामने आया है, जिसके बाद ही उन्हें भारी ट्रोलिंग और बैकलैश का सामना करना पड़ा। भारतीय नेटिजन्स इन्हें बुरी तरह लताड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। जानें किसनें इन्हें क्या कहा।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 08, 2025 12:40 pm IST, Updated : May 08, 2025 01:06 pm IST
hania amir mahira khan - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM माहिरा खान और हानिया आमिर।

पहागाम आतंकी हमले का बदला भारत ने 7 मई 2025 को ले लिया है। मिसाल हमले कर के पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से ध्वस्त किया है। इस पर पाकिस्तानी एक्टर्स ने एक बार फिर अपने मुंह से जहर उगलने का काम किया है। उनकी ये नापाक प्रतिक्रियाएं उन्हें काफी महंगी पड़ रही हैं। भारत में भले ही इन सितारों की सोशल मीडिया प्रोफाइल बैन हों, लेकिन विदेश में बैठे भारतीय लोग और एनआरआई इनकी पूरी बैंड बजा रहे हैं। इनकी खिल्ली उड़ाने से कोई भी पीछे नहीं है। 

खूब लगाई जा रही लताड़

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी एक्टर्स को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। यह ट्रोलिंग उस समय शुरू हुई जब भारत ने कश्मीर में एक आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान के अंदर कई ठिकानों पर हवाई हमले किए। इस घटना के बाद पाकिस्तानी सितारे जैसे माहिरा खान, हानिया आमिर, और फवाद खान ने भारतीय हवाई हमलों की आलोचना की। उनके इन बयानों के बाद भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। उन्हें 'आतंकवाद का समर्थन करने वाला' और 'भारत विरोधी' कहा गया।

सोशल मीडिया पर लोगों ने निकाली भड़ास

भारतीय यूजर्स ने इन एक्टर्स के पुराने बयानों और इंटरव्यू क्लिप्स शेयर कर उन्हें निशाना बनाया। कुछ यूजर्स ने उन्हें बॉलीवुड से बाहर रखने की बात कही, जैसा कि 2019 के पुलवामा हमले के बाद भी देखने को मिला था। #BoycottPakActors और #AntiIndiaCelebs जैसे हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। इस पूरे घटनाक्रम ने यह दिखाया कि देश और विदेश में रहने वाले भारतीय कैसे एकजुट होकर दुश्मन मुल्क की हर बात का जवाब देने में सक्षम हैं। इन सितारों की कड़ी निंदा जरूर होनी चाहिए थी, क्योंकि भारत में हुए हमले की निंदा करने में ये या तो चूके या फिर इन्होंने कायराना अंदाज दिखाते हुए लोगों को मुखौटा पहनकर गुमराह किया। 

Pakistani actors trolled

Image Source : INSTAGRAM
पाकिस्तानी एक्टर्स को किया गया ट्रोल।

जमकर हो रही आलोचना

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी अभिनेत्रियों हानिया आमिर और माहिरा खान के साथ ही एक्टर फवाद खान को भी लताड़ा जा रहा है। गलत तरीके से मुंह खोलने का नतीजा इन्हें सोशल मीडिया पर ही मिल रहा है। हानिया आमिर, माहिरा खान और फवाद खान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने भारतीय हवाई हमलों को गलत कहा था। जैसे ही पोस्ट आया उन्हें बैकलैश का सामना करना पड़ा। इनके पोस्ट के स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, 'तुम्हारी औकात सिर्फ गालियां खाने की हैं।' एक शख्स ने लिखा, 'जिसका नमक खाती हो, वहीं नमकहरामी करती हो।' एक और शख्स ने लिखा, 'भारत के लिए तो दया नहीं आई और न अपने देश का नाम लेते बना और अब जहर उगलने आ गई।' एक शख्स ने लिखा, 'औकात से आगे न बढ़ो।' एक शख्स ने लिखा, 'औकात बाहर की बात है।' एक शख्स ने लिखा, 'औकात नहीं है कि हमारा कुछ बिगाड़ सको।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement