Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नहीं सूझ रहा', पवन सिंह की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- 'किसी लायक नहीं छोड़ा'

'मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नहीं सूझ रहा', पवन सिंह की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- 'किसी लायक नहीं छोड़ा'

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ज्योति ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि उनके पास आत्मदाह के सिवा कोई और विकल्प नहीं बचा है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Aug 29, 2025 05:14 pm IST, Updated : Aug 29, 2025 05:20 pm IST
Pawan Singh And Jyoti Singh- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@JYOTIPSINGH999 पवन सिंह और ज्योति सिंह

भोजपुरी स्टार पवन सिंह अपने ग्लैमरस जिंदगी को लेकर पहचाने जाते हैं। भोजपुरी की ही एक और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ अफेयर को लेकर विवादों में रहे पवन सिंह अब फिर से सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बार पवन सिंह पर उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने ही गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए यहां तक कह दिया है कि अब उनके पास आत्मदाह के सिवा कोई और रास्ता नहीं बचा है। ज्योति ने इसको लेकर अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौंड़ा पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। 

ज्योति ने पोस्ट शेयर कर लगाए आरोप

पवन सिंह ने 5 मार्च 2018 में ज्योति सिंह से शादी रचाई थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्ते में खटपट देखने को मिली थी। बीते कुछ समय पहले भी दोनों के बीच तलाक की खबरें सामने आई थीं। लेकिन ये सब बातें समय के साथ दब गईं। अब ज्योति सिंह ने शुक्रवार को एक लंबा-चौंड़ा पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ज्योति ने लिखा, 'आदरणीय पत्ति पवन सिंह जी मैं आज कई महीनों से आप से कुछ पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने के लिए कोशिश करती आ रही हूं लेकिन आप ने या आपके साथ रहने वाले लोगो ने मेरे कॉल मैसेज का रिप्लाई देना शायद उचित नही समझा। मैं आपसे मिलने लखनऊ तक गई छठ के समय आप जब डिहरी में आये थे मैं उस समय भी आपसे मिलना उचित समझा लेकिन आप ने मिलने से माना कर दिया बोला गया कि बॉस बोल रहे है लखनऊ मिलने को। पिछले दो महीने पहले मेरे पापा जी भी आप से मिलने गए लेकिन कोई सकारात्मक रिजल्ट आप ने नहीं दिया। दुनिया का कौन सा बड़ा पाप मैंने किया है जिसकी इतनी बड़ी सजा मुझे दी जा रही हैं। मेरे मां-बाप के इज्जत से खेलने का काम किया जा रहा है।'

ज्योति ने आगे पोस्ट में बताया, 'जब मैं आपके लायक नही हूं या नहीं थी तो आप ने जैसे पहले मुझसे दूरी बनाया था आप मुझे वही छोड़ देते मुझे झूठा आश्वासन देकर अपने लोकसभा चुनाव में अपने साथ लाकर आज जीवन की उस चोटी पर खड़ा किये है कि मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नहीं सूझ रहा हैं लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती क्यों कि पता है कि मैं आत्मदाह करूंगी भी तो सवाल मुझ पे ही उठेगी और मेरे मा बाप पे उठेगी। मैंने तो अपना पतिव्रता पत्नी का धर्म आपके साथ कदम से कदम मिला कर निभा दिया हैं अब आपकी बारी है अपना धर्म निभाने का। मैं आप से एक विनती करती हूं कि अगर आप मुझे अपने लायक नहीं समझते या अपनी पत्नी नहीं समझते तो थोड़ा इंसानियत के नाते आप मेरे साथ खड़ा हो जाते तो यही मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी अभी तक आप ने अपने कई विरोधियों को बड़ी-बड़ी गलतियां के बाद भी माफ करने का काम किया है। मैं तो आपका परिवार हूं मुझे बहुत बुरा लगता है जब आप वैसे लोगों को गले लगाते है जो आपको बहुत कुछ बोलकर आपके पास आ जाते है लेकिन मैं अपनी परेशानी बताऊं तो किसको जब मेरा अपना खुद का परिवार मुझे कुछ नहीं समझ रहा हैं। इसलिए मैं आप से अंतिम बार विनती कर रही हूं क्यों कि सात साल से मै संघर्ष कर रही हूं अब मुझे अपने ही जीवन से नफरत होते जा रहा है एक बार आप मुझसे बात कर लीजिए मेरे कॉल मैसेज का रिप्लाई दे दीजिए कभी तो मेरा दर्द समझिए- आपकी पत्नी।'

Pawan Singh

Image Source : INSTAGRAM@JYOTIPSINGH999
पवन सिंह और ज्योति सिंह

पहले भी सामने आई थी तलाक के बाद

बता दें कि इससे पहले पवन सिंह और ज्योति के रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। बीते कुछ साल पहले दोनों के तलाक की भी खबरें सामने आई थीं। हालांकि बाद में दोनों के रिश्ते में सुधार हो गया और लोकसभा चुनाव में ज्योति ने खूब प्रचार भी किया था। लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते अब फिर से बिगड़ते दिख रहे हैं। 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement