Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. चेहरे पर केक लगाकर 'पुष्पा' स्टाइल में थिरकीं राधिका मर्चेंट, छोटी अंबानी बहू की मासूमियत देखते रहे अनंत

चेहरे पर केक लगाकर 'पुष्पा' स्टाइल में थिरकीं राधिका मर्चेंट, छोटी अंबानी बहू की मासूमियत देखते रहे अनंत

राधिका मर्चेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो को बॉलीवुड सनसनी ओरी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में राधिका मर्चेंट की मासूमियत साफ देखने को मिल रही है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Oct 17, 2024 22:05 IST, Updated : Oct 17, 2024 22:05 IST
Radhika merchant- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM राधिका मर्चेंट।

राधिका मर्चेंट के शादी के बाद उनके पहले जन्मदिन का जश्न कुछ अलग ही रहा। अंबानी परिवार ने बिना किसी शोर-शराबे के उनका जन्मदिन सेलिब्रेट किया। फिलहाल अभी तक इसकी झलकियां सोशल मीडिया पर सामने नहीं आई हैं, लेकिन उनके खास दोस्तों ने उनके बर्थडे को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। एक्ट्रेस के दोस्त सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई देते नजर आए। 16 अक्टूबर को राधिका के बर्थडे पर उनके बेस्ट फ्रेंड शिखर पहाड़िया और करीबी दोस्त ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी ने उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। जहां शिखर ने उनकी अनदेखी तस्वीरें पोस्ट की वहीं ओरी ने उनका एक अनदेखा वीडियो साझा किया है, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

कुछ ऐसा है राधिका का लुक

राधिका मर्चेंट के जन्मदिन के मौके पर ओरहान अवत्रामणि ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया। इस क्लिप में अनंत अंबानी से अपनी भव्य शादी से कुछ समय पहले मुंबई के सेवा सदन में राधिका की बच्चों के साथ एक खास मुलाकात देखने को मिल रही है। उन्होंने इस समारोह के लिए एक साधारण हल्का हरा अनारकली सूट पहना था। कुर्ते में स्कूप नेकलाइन, सामने की तरफ रंगीन फूलों की कढ़ाई, बटन की डिटेलिंग, क्वार्टर-लेंथ स्लीव्स, ट्रिम्स पर सिल्वर थ्रेड वर्क, झिलमिलाते सेक्विन एम्बेलिशमेंट, सामने की तरफ एक स्लिट देखने को मिली। 

यहां देखें वीडियो

राधिका की सादगी पर फिदा फैंस

राधिका बिना मेकअप के भी सादगी भरे अंदाज में काफी खूबसूरत लगीं। उन्हें बच्चों के साथ खेलते, केक काटके, डांस करते देखा जा सकता है। इसके साथ ही वो बच्चों से बातें करते और उन्हें गिफ्ट देते भी नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर केक लगा दिख रहा है और वो पुष्पा स्टाइल में थिरक रही हैं। इतना ही नहीं राधिका मर्चेंट के साथ इस मौके पर न सिर्फ ओरी बल्कि अनंत अंबानी खुद भी मौजूद रहे, जो उनकी मासूमियत भरी अदाओं को एक टक देखते रहे। 'छोटी अंबानी बहू' अपनी सादगी से लोगों का दिल जीता है। वैसे ये वीडियो उनकी शादी से पहले का है।  सिल्वर प्रिंसेस क्राउन और 'ब्राइड-टू-बी' वाले श्लैश के साथ वो खूब एंजॉय करती दिख रही हैं। 

ओरी ने दिया स्पेशल कैप्शन

ओरी ने सेवा सदन की यात्रा की क्लिप को कैप्शन के साथ पोस्ट किया, 'प्री वेडिंग जिसे आपने नहीं देखा एचबीडी राधिका और प्यारी छोटे बच्चे। सेवा सदान सोसाइटी।' बता दें, राधिका मर्चेंट ने इस साल जुलाई में आयोजित एक भव्य समारोह में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी से शादी की थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement