Monday, July 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. करोड़पति बिजनेसमैन बना एक्टर, फिर आया बुरा समय और जाना पड़ा जेल, लेकिन सुपरस्टार पत्नी ने नहीं छोड़ा साथ

करोड़पति बिजनेसमैन बना एक्टर, फिर आया बुरा समय और जाना पड़ा जेल, लेकिन सुपरस्टार पत्नी ने नहीं छोड़ा साथ

बॉलीवुड में एक बिजनेसमैन से एक्टर बने राज कुंद्रा ने हाल ही में कई अहम खुलासे किए हैं। साथ ही जेल में रहने के दौरान अपने अनुभव को भी शेयर किया है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jun 21, 2025 10:53 IST, Updated : Jun 21, 2025 10:53 IST
Raj Kundra
Image Source : INSTAGRAM राज कुंद्रा

बॉलीवुड में कई एक्टर्स ऐसे हैं जिन्होंने पहले ग्लैमर की दुनिया में नाम कमाया और फिर बिजनेसमैन बन गए। बीते दिनों इसी तरह का मामला विवेक ओबेरॉय के साथ देखने को मिला था। लेकिन ऐसे कम ही बिजनेसमैन हैं जो एक्टिंग की दुनिया में कदम रखते हैं। लेकिन एक करोड़पति बिजनेसमैन ऐसा भी है जिसने पहले बिजनेस की दुनिया में खूब पैसा कमाया और सुपरस्टार हीरोइन से शादी रचा ली। लेकिन बीते कुछ साल में बिजनेसमैन से एक्टर बने इस कलाकार को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ीं और जेल में भी समय काटना पड़ा। फिर भी सुपरस्टार पत्नी ने साथ नहीं छोड़ा और अब इस कलाकार ने अपनी पत्नी की तारीफ की है। ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा हैं। 

गिरफ्तारी को लेकर खुलकर बोले राज कुंद्रा

जुलाई 2021 में पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार किए गए राज कुंद्रा ने आर्थर रोड जेल में बिताए दो महीनों के बारे में खुलकर बात की है। ETimes से बात करते हुए बिजनेसमैन से अभिनेता बने इस शख्स ने इसे जीवन का सबसे काला समय बताया और स्वीकार किया कि यह क्रोध, दर्द और गहन आत्म-चिंतन से भरा दौर था। उन्होंने कहा, 'क्रोध, चोट और भ्रम था, लेकिन साथ ही गहरा आत्म-चिंतन भी था। मैं उस अध्याय को खुद को परिभाषित करने दे सकता था, लेकिन मैंने इससे सीखने का विकल्प चुना।' राज की कानूनी परेशानियां अभी खत्म नहीं हुई हैं। हालांकि वह फिलहाल जमानत पर बाहर हैं, लेकिन मामले की सुनवाई अभी भी चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में करीब 98 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की है। नतीजों पर विचार करते हुए राज ने बताया कि कैसे उस दौर ने उनके रिश्तों की परीक्षा ली। उन्होंने कहा, 'कुछ दोस्ती रातों-रात खत्म हो गई, तो कुछ पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो गईं। लेकिन असली दर्द यह देखना था कि मेरे चाहने वाले मेरी सुर्खियों के कारण पीड़ित हैं।'

सुपरस्टार पत्नी ने दिया हर समय सपोर्ट

राज कुंद्रा के खुलासे का सबसे भावनात्मक हिस्सा उनके परिवार के अटूट समर्थन के बारे में था, खासकर पत्नी शिल्पा शेट्टी के बारे में। राज ने कहा, 'शिल्पा ने मेरे साथ शालीनता और लचीलेपन के साथ खड़ी रहीं, तब भी जब दूर चले जाना आसान होता। मेरे बच्चों ने मुझे तब मुस्कुराने का कारण दिया जब मुझे लगा कि मैं गायब हो जाऊंगा। इस तरह का बिना शर्त समर्थन आपकी आत्मा को फिर से जोड़ता है।' पंजाबी फिल्म मेहर से अपने अभिनय की शुरुआत कर रहे कुंद्रा ने कहा कि उन्हें स्टारडम में नहीं बल्कि सार्थक कहानियां बताने में दिलचस्पी है। उन्होंने कहा, 'मैं स्टारडम के पीछे नहीं भाग रहा हूं - मैं कहानियों के पीछे भाग रहा हूं।' शुक्रवार को राज ने शिल्पा शेट्टी का जश्न मनाने के लिए इंस्टाग्राम पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो मोंटाज पोस्ट किया। वीडियो में वर्षों से संजोई गई यादें हैं, साथ में एक रोमांटिक नोट भी है, 'मोमबत्तियां बुझ गई हैं, लेकिन तुम अभी भी मेरी दुनिया को रोशन करती हो और तुम्हारा जश्न मनाने की खुशी कभी खत्म नहीं होगी। तुम्हारे साथ हर दिन प्यार के जश्न जैसा लगता है।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement