Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कौन है वो 15 साल का सिंगर, जिसकी गायकी पर आया सलमान खान का दिल, बोले- 'प्रमोट करो एक्सप्लॉइट नहीं'

कौन है वो 15 साल का सिंगर, जिसकी गायकी पर आया सलमान खान का दिल, बोले- 'प्रमोट करो एक्सप्लॉइट नहीं'

सलमान खान ने 15 साल के सिंगर का एक फोटो शेयर करते हुए तारीफ की है। साथ ही ये कहा कि मैंने ऐसी आवाज पहली बार सुनी है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Sep 14, 2025 01:37 pm IST, Updated : Sep 14, 2025 01:37 pm IST
Salman Khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@SALMAN KHAN सलमान खान

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग के लिए लद्दाख में हैं। इसी बीच उन्होंने रविवार को एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए अपने प्रशंसकों को चौंका दिया। सलमान ने 15 वर्षीय अमेरिकी गायक जोनास कोनर की जमकर तारीफ की, जो अपने भावपूर्ण संगीत के लिए लगातार पहचान बना रहे हैं। इंस्टाग्राम और एक्स पर जोनास की एक तस्वीर शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, 'मैंने कभी किसी 15 साल के बच्चे को अपने दर्द को इतनी खूबसूरत चीज में बदलते नहीं देखा... भगवान तुम्हारा भला करे जोनसकॉनर। बार-बार सुन रहा हूं: बाइबल में पिता, दर्द के साथ शांति।' उनके इस अंदाज ने तुरंत प्रशंसकों का दिल जीत लिया, क्योंकि ऐसा अक्सर नहीं होता कि अभिनेता सार्वजनिक रूप से संगीतकारों का समर्थन करें, खासकर किसी इतने कम उम्र के व्यक्ति का।

सलमान कहते हैं प्रोत्साहित करें, शोषण न करें

सलमान सिर्फ जोनास के संगीत की तारीफ करने तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि इस मौके का इस्तेमाल एक बड़ा संदेश देने के लिए भी किया। अपने पोस्ट में उन्होंने युवा प्रतिभाओं का फायदा उठाए बिना उनका समर्थन करने के महत्व पर जोर दिया। सलमान खान ने लिखा, 'ऐसे बच्चों को ना सपोर्ट किया तो फिर क्या किया। भाईयों और बहनो ये अंग्रेजी में हैं.. यहां पर भी ऐसे बहुत हैं। उन्हें प्रोत्साहित करो शोषण नहीं।'

बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग जारी

इस बीच, सलमान 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं, जो 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प में शहीद हुए भारतीय सेना के अधिकारी थे। हाल ही में सल्लू भाई ने फिल्म के क्लाइमेक्स शूट से एक बीटीएस तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में उनका रॉ और रफ एंड टफ लुक देखने को मिला।

कौन हैं जोनस कोनर?

टेनेसी मूल के इस युवा गायक ने अपने संगीत में देशी और लोक संगीत का मिश्रण किया है। पिछले साल उनके स्वतंत्र रूप से रिलीज हुए एकल फादर इन अ बाइबल को रिलीज होने के एक महीने के भीतर ही 20 लाख से ज़्यादा स्ट्रीम मिले। 12 साल की उम्र में टाइप 1 डायबिटीज का पता चलने जैसी चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, जोनास ने अपने गाने लिखना और ऑनलाइन शेयर करना जारी रखा।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement