Thursday, July 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'बॉर्डर' की घुंघराले बालों वाली हसीना, जिसकी कंजी आंखों ने सबको कर दिया था दीवाना, 28 साल बाद इतना बदल गया लुक

'बॉर्डर' की घुंघराले बालों वाली हसीना, जिसकी कंजी आंखों ने सबको कर दिया था दीवाना, 28 साल बाद इतना बदल गया लुक

1997 में रिलीज हुई 'बॉर्डर' की सफलता आज भी याद की जाती है। इस फिल्म में शरबानी मुखर्जी ने सुनील शेट्टी की पत्नी का किरदार निभाया था, जो अब काफी बदल गई हैं। तो चलिए शरबानी की लेटेस्ट तस्वीर पर एक नजर डालते हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Jul 05, 2025 23:50 IST, Updated : Jul 09, 2025 14:17 IST
Sharbani Mukherjee
Image Source : INSTAGRAM शरबानी मुखर्जी।

90 के दशक को बॉलीवुड के गोल्डन इरा के तौर पर याद किया जाता है। यही वो दौर था, जब कई नए-नए कलाकारों ने बॉलीवुड में कदम रखा और आज बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। इसी दौर में कई शानदार फिल्में भी रिलीज हुईं, जिनमें से एक 'बॉर्डर' भी थी। देशभक्ति से लबरेज इस फिल्म का अब 28 साल बाद सीक्वल बन रहा है। सनी देओल हों या सुनील शेट्टी, इस फिल्म के ज्यादातर कलाकार अब भी फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं। लेकिन, फिल्म में सुनील शेट्टी की पत्नी के किरदार में दिखाई दीं शरबानी मुखर्जी फिल्मों से दूर हो चुकी हैं। 28 सालों में शरबानी काफी बदल गई हैं और उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया है।

28 सालों में बहुत बदल गई हैं शरबानी

शरबानी भले ही फिल्मों से दूर हो गई हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह इंस्टाग्राम पर भी अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करती हैं, जिनमें उन्हें देखने के बाद फैंस यकीन ही नहीं कर पाते कि ये वही शरबानी हैं, जिन्हें उन्होंने 1997 में रिलीज हुई 'बॉर्डर' में सुनील शेट्टी की पत्नी के रोल में देखा था। शरबानी और सुनील शेट्टी पर फिल्माया गया गाना 'तो चलूं, तो चलूं...' खूब हिट हुआ था और आज भी इसकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है।

शरबानी क्यों हुईं फिल्मों से दूर?

इस फिल्म में शरबानी की खूबसूरती देख, हर कोई उनका मुरीद हो गया था। घुंघराले बाल, कंजी आंखों से उन्होंने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था। लेकिन, बहुत ही जल्दी शरबानी ने फिल्मों से दूरी भी बना ली। बॉर्डर, शरबानी की डेब्यू फिल्म थी, लेकिन ब्लॉकबस्टर फिल्म से डेब्यू के बाद भी उन्हें ज्यादा काम नहीं मिला और फिर उन्होंने साउथ का रुख कर लिया और कुछ भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया। लेकिन, वह बड़े पर्दे पर खास कमाल नहीं दिखा पाईं।

28 साल बाद ऐसी दिखती हैं शरबानी मुखर्जी

काजोल-रानी मुखर्जी की बहन लगती हैं शरबानी

बता दें, शरबानी मुखर्जी का बॉलीवुड के एक बड़े घराने से ताल्लुक है। वह रिश्ते में काजोल और रानी मुखर्जी की बहन लगती हैं। शरबानी, काजोल के चाचा रोनो मुखर्जी की बेटी हैं, जिनका इसी साल मई में निधन हो गया था। वहीं 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर की बात करें तो ये उस साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी, जिसमें सनी देओल, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए थे और इनके साथ पूजा भट्ट, तब्बू और शरबानी मुखर्जी जैसी अभिनेत्रियां भी अहम रोल में थीं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement