Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बहुत हुई बातूनी लड़ाई... अब हाईकोर्ट का खटखटाया दरवाजा, कन्नड़ भाषा को लेकर छिड़ा विवाद

बहुत हुई बातूनी लड़ाई... अब हाईकोर्ट का खटखटाया दरवाजा, कन्नड़ भाषा को लेकर छिड़ा विवाद

बीते दिनों सोनू निगम के एक बयान के बाद शुरू हुआ कन्नड़ विवाद अब हाई कोर्ट तक पहुंच गया है। सोनू निगम ने कर्नाटक हाई कोर्ट में इसको लेकर याचिका दायर की है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : May 13, 2025 19:20 IST, Updated : May 13, 2025 19:20 IST
Sonu NIgam
Image Source : INSTAGRAM सोनू निगम

बॉलीवुड सिंगर बीते दिनों कन्नड़ भाषा की कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियां बटोरते रहे हैं। इतना ही नहीं सोनू निगम के खिलाफ कन्नड़ भाषा के कुछ लोगों ने पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है। अब इस बातूनी लड़ाई के बाद सोनू निगम ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सोनू निगम ने कर्नाटक पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए कर्नाटक उच्च न्यायालय का रुख किया है। समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार न्यायमूर्ति शिवशंकर अमरन्नावर की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को याचिका स्वीकार कर ली। इस पर सुनवाई 15 मई को होगी।

म्यूजिक कॉन्सर्ट में मचा था बवाल

सोनू निगम के खिलाफ 27 अप्रैल को बेंगलुरु शहर में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान उनकी विवादास्पद टिप्पणी के लिए 3 मई को बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज की गई थी। यह कर्नाटक रक्षण वेदिके समूह की शिकायत के बाद अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी। एफआईआर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351 (2) (आपराधिक धमकी), 352 (सार्वजनिक उपद्रव भड़काने वाले बयान) और 352 (1) (शांति भंग करने या किसी अन्य अपराध को भड़काने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत दर्ज की गई थी। 

क्या था सोनू निगम का विवादित बयान ?

बेंगलुरू में ईस्ट पॉइंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में एक कार्यक्रम के दौरान सोनू निगम ने एक प्रशंसक की आलोचना की जिसने कथित तौर पर कन्नड़ गीत के लिए अभद्रता से अनुरोध किया था। अपनी टिप्पणी में गायक ने फैन की मानसिकता की तुलना पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों से की। सोनू निगम ने इस मांग को 'बुरी तरह से धमकी देने वाला' कहा और कहा, 'मुझे अच्छा नहीं लगा कि वहा एक लड़का जिसकी उमर जितनी होगी उससे ज्यादा मैं कन्नड़ के गाने गा चुका हूं। वह मुझे बहुत बेरहमी से धमकी दे रहा था, 'कन्नड़, कन्नड़'। यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ है ना? यही कारण है जो कर रहे हो, जो किया। मैं कन्नड़ लोगों से प्यार करता हूं, मैं तुमसे प्यार करता हूं, मैं हमेशा बोलता हूं मैं, सबको बोलता हूं... 14,000 दर्शकों की भीड़ है, 'कन्नड़' मैं कुछ लाइन कन्नड़ गाता हूं। मैं इतनी इज्जत करता हूं आपकी, इतना प्यार करता हूं। तो थोड़ा सा रहना चाहिए, ऐसा नहीं करना चाहिए आपको।'

यहीं से शुरू हुआ था विवाद

बता दें कि सोनू निगम के इस बयान के बाद विवाद शुरू हो गया था। जिसके बाद कुछ लोगों ने सोनू निगम के इस बयान पर आपत्ति दर्ज कराई थी। इस पर जल्द ही कड़ी प्रतिक्रियाएं शुरू हो गईं। इन टिप्पणियों की कन्नड़ भाषी समुदाय द्वारा व्यापक रूप से निंदा की गई। हालांकि, सोनू निगम ने हाल ही में अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगी थी जब उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'सॉरी कर्नाटक। तुम्हारे लिए मेरा प्यार मेरे अहंकार से बड़ा है। तुम्हें हमेशा प्यार करता हूं।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement