Wednesday, June 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. क्लास टॉपर थी ये हसीना, बनना चाहती थी IAS अफसर, कैसे बनी हीरोइन?

क्लास टॉपर थी ये हसीना, बनना चाहती थी IAS अफसर, कैसे बनी हीरोइन?

फिल्मी दुनिया में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने कभी एक्टर बनने का ख्वाब नहीं देखा था, लेकिन किस्मत उन्हें फिल्मी दुनिया में ले आई। इन्हीं में से एक ये हसीना भी है, जो स्कूल-कॉलेज के दिनों में टॉपर थी, आईएएस अधिकारी बनना चाहती थी, लेकिन बन गई हीरोइन।

Written By: Priya Shukla
Published : Jun 24, 2025 21:19 IST, Updated : Jun 24, 2025 21:19 IST
Raashii Khanna
Image Source : INSTAGRAM IAS अफसर बनना चाहती थी ये एक्ट्रेस

बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने अपना नौकरी-बिजनेस छोड़कर फिल्मों का रुख किया है। इनमें से कुछ कलाकार अभिनय के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल रहे, उसके बाद भी उन्होंने एक्टिंग की राह चुनी। आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे, जो कभी हीरोइन बनने के बारे में नहीं सोचती थी। वह अपने स्कूल-कॉलेज की टॉपर थी और आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखती थी, लेकिन किस्मत इन्हें अभिनय की दुनिया में ले आई। हम बात कर रहे हैं साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपने अभिनय का जादू चलाने वालीं राशि खन्ना के बारे में।

एक्ट्रेस नहीं आईएएस अफसर बनना चाहती थीं राशि खन्ना

राशि ने दिल्ली से अपनी स्कूलिंग पूरी की है और वह अपनी क्लास की टॉपर हुआ करती थीं। राशि के दिमाग में दूर-दूर तक एक्टिंग के ख्याल नहीं थे। जैसे-जैसे वह बड़ी हो रही थीं, वह आईएएस अधिकारी बनने के सपने देखने लगीं। स्कूल के दिनों में राशि काफी तेज थीं और कॉलेज में भी वह टॉपर रहीं। उनके दिमाग में न तो मॉडलिंग का कीड़ा था और न ही एक्टिंग का। लेकिन, जब उन्होंने कॉलेज के दिनों में विज्ञापनों और कॉपी राइटिंग में हाथ आजमाया तो लोग उन्हें प्रोत्साहित करने लगे। इसी के बाद उन्होंने फिल्मों की ओर रुख कर लिया।

जॉन अब्राहम की फिल्म से डेब्यू

राशि पढ़ाई में तो अव्वल थीं ही, उन्होंने अभिनय में भी खूब नाम कमाया। हालांकि, वह एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ शानदार सिंगर भी हैं। उन्होंने 'यू आर माई हाई' और 'विलेन' जैसे गाने गाए हैं। राशि ने शूजित सरकार की फिल्म 'मद्रास कैफे' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। फिल्म में वह जॉन अब्राहम के साथ नजर आईं। उन्होंने फिल्म में सुपरस्टार की पत्नी की भूमिका निभाई थी। लेकिन, इसके बाद उन्होंने साउथ का रुख कर लिया।

इन फिल्मों में किया काम

राशि खन्ना ने 'जोरू', 'मनम', 'सरदार', 'बंगाल टाइगर', 'अरनमनई 4' और 'जिल' जैसी फिल्मों में काम किया और 2024 में रिलीज हुई 'द साबरमती रिपोर्ट' के लिए भी खूब सुर्खियां बटोरीं। इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी लीड रोल में नजर आए थे। इसके अलावा राशि फर्जी और रुद्र जैसी सीरीज में भी काम कर चुकी हैं। राशि खन्ना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें-वीडियो के साथ-साथ अपनी फिल्मों से जुड़े अपडेट भी शेयर करती रहती हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement