
बॉलीवुड इतिहास की 10 सबसे पॉपुलर और हिट फिल्मों की बात की जाएगी तो मिस्टर इंडिया फिल्म का नाम जरूर आएगा। साल 1987 में रिलीज हुई फिल्म 'मिस्टर इंडिया' न केवल बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी बल्कि लोगों के दिलों में जगह बनाने में भी सफल रही थी। इस फिल्म की कहानी और किरदार से लेकर गाने भी सुपरहिट रहे थे। फिल्म के किरदार आज भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म का सबसे बड़ा हिट रहा गाना 'हवा हवाई' एक बड़ी गलती के साथ ही रिलीज कर दिया गया था। जब डायरेक्टर को इस गलती का पता चला तो उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया जिसकी गलती भी ढंक गई। आज इस गाने को लोग काफी पसंद करते हैं और 38 साल बाद भी अक्सर सुनाई दे जाता है।
लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने कंपोज किया फिल्म का संगीत
साल 1987 में रिलीज हुई फिल्म मिस्टर इंडिया में अनिल कपूर और श्रीदेवी लीड रोल्स में नजर आए थे। इसके साथ ही अमरीश पुरी ने इस फिल्म में विलेन मोगेंबो का किरदार निभाया था। ये किरदार आज भी अमर है और इसके डायलॉग्स 37 साल बाद भी सोशल मीडिया पर छाए रहते है। फिल्म को शेखर कपूर ने बनाया था और इसका संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की जोड़ी ने दिया था। फिल्म के सभी गाने सुपरहिट रहे थे। लेकिन इसका सबसे खास गाना 'हवा हवाई' रहा था। इस गाने में श्रीदेवी का डांस भी काफी पॉपुलर रहा था और आज भी इसे एक बेहतरीन वीडियो सॉन्ग के तौर पर देखा जाता है। इस गाने पर श्रीदेवी के डांस ने तब थिएटर्स में लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया था। लेकिन इस गाने में एक ऐसी गलती थी जो आज भी कम ही लोग जानते हैं। गाने में एक गलत शब्द का इस्तेमाल हुआ है, यह पता होते हुए भी म्यूजिक डायरेक्टर लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने गाने को रिलीज होने दिया।
क्या है गाने में गलती?
इस गाने को कविता कृष्णमूर्ति ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया था और श्रीदेवी का डांस सुपरहिट रहा था। इस गाने को जावेद अख्तर ने लिखा था और काफी बेहतरीन शब्दों में पुरोया था। गाने में एक लाइन आती है कि ‘जानू जो तुमने बात छुपाई’, लेकिन इस जानू की जगह कविता ने इसे जीनू गा दिया। हालांकि बाद में कविता को इस बात का अहसास हुआ और उन्होंने डायरेक्टर से इसे बदलवाने की मांग की। लेकिन डायरेक्टर ने ये कहते हुए मना कर दिया कि हो सकता है कि फिर से तुम भी वही जादू न क्रिएट कर सको। इसके बाद ये गाना बिना गलती ठीक किए ही रिलीज हुआ और छाया रहा। इस गाने की गलती इतनी बारीक थी कि आज भी लोग समझ नहीं पाते।
मधुबाला के चलते फिल्म में हुई श्रीदेवी की एंट्री
डायरेक्टर शेखर कपूर अपनी फिल्म मिस्टर इंडिया के लिए मधुबाला को लेकर काफी उत्साहित थे और उन्ही की तरह किसी हीरोइन को कास्ट करना चाहते थे। साथ ही शेखर चाहते थे कि उनकी इस फिल्म में कोई ऐसी एक्ट्रेस हो जो हूबहू मधुबाला की तरह डांस, एक्टिंग और अदाओं का मिश्रण बड़े पर्दे पर दिखा सके। ऐसे समय में श्रीदेवी का नाम सामने आया और उन्होंने कास्ट कर लिया।