Friday, June 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'कॉपी करके नहीं बन पाओगी ऐश्वर्या', कान्स में पहुंचीं उर्वशी रौतेला की फिर हुई बेइज्जती, लोगों को याद 8 साल पुरानी ड्रेस

'कॉपी करके नहीं बन पाओगी ऐश्वर्या', कान्स में पहुंचीं उर्वशी रौतेला की फिर हुई बेइज्जती, लोगों को याद 8 साल पुरानी ड्रेस

उर्वशी रौतेला कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का हिस्सा बनी हैं। उनका पहला ही आउटफिट चर्चा में आ गया है। उनके इस आउटफिट को देखते ही लोगों को ऐश्वर्या राय की याद आ गई है। ऐश्वर्या राय भले ही अभी तक कान्स के रेड कार्पेट पर नहीं पहुंची हैं, लेकिन वो फिर भी छाई हुई हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 14, 2025 14:09 IST, Updated : May 14, 2025 14:10 IST
Urvashi Rautela Aishwarya rai
Image Source : INSTAGRAM उर्वशी रौतेला और ऐश्वर्या राय।

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक बार फिर कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज के साथ वापसी कर चुकी हैं। अंतरराष्ट्रीय सिनेमा के इस ग्रैंड इवेंट में उन्होंने पहले दिन रेड कार्पेट पर वॉक किया और फ्रेंच रिवेरा में अपने बहुरंगी माइकल सिन्को गाउन में सबका ध्यान आकर्षित किया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं और फैशन के शौकीनों के बीच उनके लुक को लेकर बहस छिड़ गई है। कई लोगों को उनका लुक पसंद आया तो कई लोगों ने कहा कि वो ऐश्वर्या राय को कॉपी करने में लगी हुई है। कई लोगों ने कहा कि ये ऐश्वर्या की नकल उतार कर भी वो औरा नहीं बना सकती हैं।

उर्वशी ने क्या पहना था?

रेड कार्पेट पर उर्वशी ने माइकल सिन्को का एक शानदार स्ट्रैपलेस गाउन पहना था, जिसमें फ्रंट पर मल्टी-कलर ज्वेलेड पैनल, स्कल्प्टेड बोडिस, फिगर-हगिंग सिल्हूट और लेयर्ड फिरोजा और ब्लैक ट्यूल स्कर्ट के साथ एक लंबी ट्रेल थी। इस लुक को उन्होंने ज्वेलेड इयररिंग्स, मैचिंग हेडगियर और अंगूठियों से एक्सेसराइज किया। उन्होंने 4.67 लाख रुपये की कीमत वाला जूडिथ लीबर का क्रिस्टल पैरट बैग भी कैरी किया। ऐसा ही लुक ऐश्वर्या राय ने साल 2018 में कैरी किया था। 8 साल पुराने उस लुक में ऐश्वर्या ने कुछ ऐसा ही आउटफिट कैरी किया था। माइनर फर्क ही दोनों की ड्रेस में देखने को मिले। डिजाइन काफी हद तक दोनों गाउन के एक जैसे ही थे। ट्रेल, कलर और स्लीव पैटर्न में ही थोड़े बहुत फर्क थे।

यहां देखें पोस्ट

जमकर झेली ट्रोलिंग

उर्वशी के लुक को लेकर इंटरनेट पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ ने उनकी तुलना ऐश्वर्या राय बच्चन से कर डाली, जिन्हें अक्सर कान्स की क्वीन कहा जाता है। वहीं कई यूजर्स ने उनके लुक को ओवरडन बताते हुए उनके स्टाइलिंग और मेकअप की आलोचना भी की। एक यूजर ने लिखा, 'उर्वशी 0 करिश्मा वाली ऐश्वर्या बनने की कोशिश कर रही हैं। आखिर वो कितनी बार माइकल सिन्को पहनेंगी?' एक अन्य ने टिप्पणी की, 'पोशाक बहुत खूबसूरत है, लेकिन स्टाइलिंग और मेकअप ने इसे खराब कर दिया।' वहीं किसी ने कहा, 'यह ड्रेस जबरदस्त है, पर उसे एक्सेसराइज और स्टाइल बेहतर तरीके से किया जा सकता था। मेकअप आर्टिस्ट को बदल देना चाहिए।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कॉपी करके नहीं बन पाओगी ऐश्वर्या, कभी बयान कॉपी कर लेती तो कभी लिप्सटिक और इस बार ड्रेस पर ही हाथ मार लिया।'

कई लोगों ने की तारीफ

हालांकि ट्रोलिंग के बीच, कई लोगों ने उर्वशी की तारीफ भी की और उनकी फैशन चॉइस को ग्लैमरस बताया। डाइट सब्या ने उनके लुक को “टेक्स्टबुक कैंप” कहा। फैशन इन्फ्लुएंसर ओरी ने लिखा, 'मार डाला। खा लिया। चबा लिया। थूक दिया। कोई टुकड़ा नहीं छोड़ा।' एक यूजर ने मजाक में कहा, 'वो मेट गाला को कान्स में ले आई हैं।' मेकअप की बात करें तो उर्वशी ने चुना बोल्ड विंग्ड स्मोकी आई लुक, ग्लिटर शैडो, ग्लॉसी पिंक लिपस्टिक, ब्लश, हाइलाइटर और सुडौल फेस शेपिंग के साथ एक हाई-ग्लैम मेकअप स्टाइल। उनके बाल हाफ-अप, हाफ-डाउन स्टाइल में सेट थे। उर्वशी रौतेला का यह कान्स रेड कार्पेट लुक निश्चित ही चर्चा का विषय बन गया है। कुछ ने इसे ग्लैमर की हाइट कहा तो कुछ ने इसे स्टाइलिंग की चूक।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement