Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'ये बहुत सही लग रहा है...' छावा के सेट से ऐसा क्या घर लेकर पहुंचे विक्की कौशल, जो देखते ही खुश हो गईं कैटरीना

'ये बहुत सही लग रहा है...' छावा के सेट से ऐसा क्या घर लेकर पहुंचे विक्की कौशल, जो देखते ही खुश हो गईं कैटरीना

विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म 'छावा' को लेकर खासी सुर्खियां बटोर रहे हैं। ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में धमाके के लिए तैयार है। इस बीच विक्की कौशल ने बताया कि वह छावा के सेट से ऐसा क्या घर लेकर पहुंचे जो देखकर पत्नी कैटरीना कैफ खुश हो गईं।

Written By: Priya Shukla
Published : Feb 12, 2025 6:58 IST, Updated : Feb 12, 2025 6:58 IST
Katrina Kaif and vicky kaushal
Image Source : INSTAGRAM कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर 'छावा' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इस पीरियड ड्रामा में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में नजर आएंगे, जिसके लिए अभिनेता ने खासी तैयारी की है। एक्शन और रोमांच से भरपूर ये फिल्म 14 फरवरी (वैलेंटाइन डे) पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इस बीच विक्की कौशल ने फिल्म के लिए अपने ट्रांसफॉर्मेशन से लेकर अन्य विषयों पर भी खुलकर चर्चा की और साथ ही ये भी खुलासा किया कि 'छावा' के सेट से वह दो चीजें अपने घर ले गए। इस पर उन्होंने पत्नी और अभिनेत्री कैटरीना कैफ के रिएक्शन का भी खुलासा किया।

पर्सनल लाइफ के लिए मुश्किल से समय मिलता है- विक्की

विक्की कौशल ने एचटी सिटी के साथ बातचीत में कहा- 'जब आप नॉन-स्टॉप शूटिंग कर रहे होते हैं तो आपको मुश्किल से किसी और चीज के लिए समय मिलता है। आप 12 घंटे शूट कर रहे होते हैं, 2 घंटे की ट्रेनिंग और 2 घंटे की एक्शन रिहर्सल, उसके बाद क्या बचता है। आपको मुश्किल से घर जाने का समय मिलता है और उस समय बस आप घर जाकर सोना चाहते हैं। 6 घंटे के लिए सोने के बाद फिर काम पर वापसी। इस बीच आपको अपनी पर्सनल लाइफ के लिए मुश्किल से समय मिलता है।'

दो चीजें, जिन पर कैटरीना ने ध्यान दिया

'लेकिन जब वो ब्रेक मिलता है और सब कुछ होता है, तो दो चीजें होती हैं जिन पर कैटरीना ने ध्यान दिया है और मुझे बताया है। एक बात जो लक्ष्मण सर ने भी नोटिस की, है वो वॉक, वो थोड़ा मेरे साथ रह जाता है। छावा के लिए किसी को भी आपत्ति नहीं थी, यहां तक ​​कि मेरी पत्नी को भी नहीं। मेरी वॉक देखकर उन्होंने हंसते हुए कहा- 'ये बहुत सही लग रहा है।'

शुक्र है कैटरीना इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं- विक्की

विक्की आगे कहते हैं- 'दूसरी चीज जो उन्होंने नोटिस की, वह है कि मैं कई बार थोड़ा शांत हो जाता हूं... क्योंकि क्या है ना ये ऐसा नहीं है कि मैं 24 घंटे उस कैरेक्टर में रहता हूं, लेकिन होता क्या है ना कि आपके मन में लगातार ही रहता है। घर के उन 8 घंटों के दौरान भी, आपके दिमाग में यही चल रहा होता है कि सब ठीक चल रहा है ना, हमने आज क्या किया, मैं और अलग क्या कर सकता हूं। तो दिमाग काम छोड़कर वापस आता ही नहीं है। ऐसा कई बार होता है, जब बात करते-करते मैं थोड़ा अलग हो जाता हूं। शुक्र है कि कैटरीना इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और वह ये सब समझती हैं, मेरा परिवार और हर कोई।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement