
- फिल्म रिव्यू: Paatal Lok Season 2
- स्टार रेटिंग: 4 / 5
- पर्दे पर: 17 जनवरी 2025
- डायरेक्टर: सुदीप शर्मा और अविनाश अरुण धावरे
- शैली: क्राइम ड्रामा
पाताल लोक का पहला सीजन 2020 में रिलीज हुआ और इस वेब सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिला। इस सीरीज के दूसरे सीजन का दर्शकों ने काफी इंतजार किया है। अब ओटीटी पर जयदीप अहलावत फिर से पुलिस अधिकारी हाथीराम चौधरी और उनके जूनियर से सीनियर बने इश्वाक सिंह को इमरान अंसारी के रूप में देखने को तैयार हो जाए। सुदीप शर्मा द्वारा निर्मित 'पाताल लोक' ने अपने पहले सीजन से ही दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी थी। अपराध को नए सिरे से परिभाषित करने वाली इस सीरीज में अपराध की दुनिया के साथ-साथ सामाजिक पतन के बारे में भी दिखाया गया है। अब चार साल के इंतजार के बाद सीजन 2 रिलीज हुआ है जो पहले सीजन से ज्यादा जबरदस्त है। कहानी से लेकर स्टार कास्ट तक इस बार किसी भी मायने में कम नहीं लगेगी। अपराधी और सत्य की खोज करने वाले हाथीराम चौधरी की चुनौतियां इस बार और भी कठिन हो गई हैं, लेकिन मजा तब आता है जब दिल्ली के जमुना पार पुलिस स्टेशन का अजेय इंस्पेक्टर एंट्री करता है और नागालैंड में हो रही रहस्यमयी हत्या के मामले को सुलझाता है, जबकि इसके लिए उसे बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ती है।
कहानी
'पाताल लोक 2' में कहानी आगे बढ़ती है, हाथीराम चौधरी अभी भी इंस्पेक्टर है जबकि उनका जूनियर अंसारी एसीपी बन गया है। हाथीराम का बेटा सिद्धार्थ दूसरे शहर में पढ़ने के लिए हॉस्टल चला गया है और उसकी पत्नी (गुल पनाग) जो हर बार की तरह अपने पति का साथ देती है। हाथीराम के पिछले सीनियर और पुराने बैचमेट, जिसका किरदार अनुराग अरोड़ा ने निभाया है। वह फोरेंसिक विभाग में काम करता है। यह सब तब शुरू होता है जब रोहतक में जन्मे इंस्पेक्टर एक हाई-प्रोफाइल केस पर काम करने का फैसला करता है, लेकिन वह इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस में उलझ जाता है और इस मामले में वह मदद के लिए फिर से अंसारी के पास वापस जाता है। नागालैंड के एक जाने-माने बिजनेसमैन और मशहूर राजनेता जोनाथन थॉम की क्रूर हत्या पर हाथीराम और अंसारी को साथ मिलकर काम करने का एक आखिरी मौका मिलाता है। इस सनसनीखेज हत्या के मामले को सुलझाने के लिए वे नागालैंड पहुंचते हैं, जहां उनकी मुलाकात वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तिलोत्तमा शोम से होती है, लेकिन जैसे-जैसे वे हत्या की तह तक जाते हैं। अपराध की दुनिया और भी खतरनाक होती जाती है। वह कई उतार-चढ़ाव के साथ अपनी मंजिल तक पहुंचते है, लेकिन अंत में चौंकाने वाला सस्पेंस आता है।
लेखन और निर्देशन
पिछले सीजन की तरह इस बार भी हाथीराम सिस्टम की तमाम खामियों के बीच सच्चाई की तलाश करता नजर आ रहा है। 'पाताल लोक 2' के निर्देशक अविनाश अरुण धावरे ने इस कहानी में सफर को बेहतरीन थ्रिलर अंदाज में पेश कर दिल जीत लिया है। वह पहले एपिसोड के मर्डर सीन से सस्पेंस भरा माहौल बनाते हैं। जैसे-जैसे एपिसोड आगे बढ़ता है, लाशों और साजिशों की संख्या बढ़ती जाती है, जिससे हाथीराम सुराग के करीब पहुंच जाता है। निर्देशक ने नागालैंड की खूबसूरत धरती पर हत्या के काले अध्याय को बहुत बेहतरीन तरीके से पेश किया है। इस सीरीज का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट इसकी रियलिस्टिक स्टोरी है। हालांकि इसमें दूसरी क्राइम बेस्ड सीरीज की झलक भी देखने को मिलती है, लेकिन कहानी कहने का अंदाज अलग है। दूसरा सीजन पहले सीजन के मुकाबले ज्यादा धमाकेदार है।
हिंदी, अंग्रेजी और नागालैंड की स्थानीय भाषाओं को बहुत अच्छे से दर्शाया गया है। इसका प्लॉट थोड़ा कन्फ्यूजिंग लग सकता है और इसमें कई सबप्लॉट हैं जो दर्शकों को हैरान कर सकते हैं। हालांकि, मेकर्स ने इन सबको अच्छे से जस्टिफाई भी किया है। सुदीप और लेखकों ने जयदीप को जो डायलॉग्स दिए हैं। उसका श्रेय भी लेखक को दिया जाना चाहिए। इसके अलावा, हाथीराम की जिंदगी में इमोनशल उथल-पुथल और अंसारी की लव लाइफ को भी अच्छे से पेश किया है। पाताल लोक सीजन 2 का सीक्वल बहुत धमाकेदार है।
स्टार कास्ट की एक्टिंग
मास्टरक्लास एक्टर जयदीप अहलावत ने एक बार फिर हाथीराम के रूप में दिल जीत लिया। उनकी बॉडी लैंग्वेज, उनका अंडरडॉग होना और डायलॉग्स बोलने का उनका अनोखा अंदाज उनके किरदार को शानदार बनाता है। इसके अलावा 'महाराज' के दुबले-पतले शरीर के बाद उनका इस तरह का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखना काबिले तारीफ है। जयदीप आपको हंसने, ताली बजाने और उनकी तारीफ करने के लिए मजबूर कर देंगे। अंसारी के रूप में इश्वाक सिंह ने उनका खूबसूरती से साथ दिया है।
दूसरी ओर, तिलोत्तमा शोम इस सीजन में भी छा गईं। रेणु (गुल पनाग) का किरदार उन पुलिसकर्मियों की पत्नियों को दिखाता है जिन्हें अनजाने में नाकारा गया हो। निर्देशक से अभिनेता बने नागेश कुकुनूर ने अच्छा काम किया है। सहायक कलाकार पहले सीजन की तरह ही शानदार हैं। इस बार आपको विर्क (अनुराग अरोड़ा) बहुत पसंद आएंगे। उनके कॉमेडी से भरपूर डायलॉग्स काबिले तारीफ हैं।
कैसी है वेब सीरीज
प्राइम वीडियो अब तक का सबसे बेहतरीन कंटेंट लेकर आ चुका है। 17 जनवरी 2025 को पाताल लोक सीजन 2 ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। निर्माताओं ने पाताल लोक सीजन 2 को देखने लायक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और कलाकारों ने तो सीरीज में धमाका ही कर दिया है। इसके अलावा, ऐसा लगता है कि इस बेहतरीन वेब सीरीज का सीजन 3 बनाने को लेकर कोई प्लान नहीं है। इसलिए, अंत दर्शकों को चौंका सकता है। हाथीराम चौधरी को देखना निश्चित रूप से एक रोमांचक अनुभव है और दर्शक निश्चित रूप से इस किरदार को मिस करने वाले हैं। 2025 की सबसे बेहतरीन सीरीज पाताल लोक सीजन 2 को इंडिया टीवी 4 स्टार देती है।