Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. मंगल बाजार से लिपस्टिकऔर क्लचर चोरी करते थी अरमान मलिक की बीवी नंबर 2, पकड़ी गई थी रंगे हाथ

मंगल बाजार से लिपस्टिकऔर क्लचर चोरी करते थी अरमान मलिक की बीवी नंबर 2, पकड़ी गई थी रंगे हाथ

'बिग बॉस ओटीटी 3' में अरमान मलिक की दूसरी पत्नी ने ऐसा किस्सा सुनाया कि इसे जानने के बाद आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। दरअसल कृतिका मलिक लिपस्टिक चोरी किया करती थीं। इसका वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jul 10, 2024 16:11 IST, Updated : Jul 10, 2024 16:11 IST
Armaan malik wife Kritika malik- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM कृतिका मलिक और अरमान मलिक।

'बिग बॉस ओटीटी 3' में अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक इन दिनों खूब चर्चा बटोर रहे हैं। दोनों घर में हर दिन नया बवाल मचाते हैं। हाल में ही विशाल पांडे से कृतिका मलिक की लड़ाई देखने को मिली, लड़ाई इतनी बढ़ी की कृतिका पर कमेंट करने के चलते विशाल को अरमान ने थप्पड़ भी जड़ दिया। इस लड़ाई के बीच ही कृतिका की खूबसूरती और भोलेपन की भी चर्चा रही। अब कृतिका मलिक का बिग बॉस से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो बता रही हैं कि वो चोरियां किया करती थी वो भी मंगल बाजार में। बीबी हाउस के अंदर ही उन्होंने पूरा किस्सा सुनाया किस तरह वो छोरी करती थीं। 

कृतिका मलिक ने बताई अपनी करतूत

कृतिका मलिक ने अपने बचपन की करतूत कबूल की और बताया कि उन्होंने किस तरह कई बार मंगल बाजार में चोरी की। इस किस्से को उन्होंने अपने पति अरमान मलिक और विशाल पांडे के सामने सुनाया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुर्सी पर अरमान और विशाल बैठे हुए हैं, वहीं कृतिका जमीन पर बैठी नजर आ रही हैं। वो इशारा करते हुए कहती हैं, 'मैंने ऐसे कर के हाथ बढ़ाया और इयररिंग उठा ली और फिर उसे छिपाते हुए जेब में रख लिया। मुझे लगा ये तो बड़ा आसान है। मुझे लगा मैं तो चोरी किया करूंगी, मैं तो एक्सपर्ट बन गई। अगली बार फिर गई, मैंने अपनी बहन से पूछा क्या चाहिए उसने कहा क्लचर मैंने फिर खुद से पूछा और बोला लिपस्टिक चाहिए। फिर लिपस्टिक और क्लचर जेब में रख ली। दो तीन मंगल बाजार में चोरी करती रही। फिर एक बार सामान उठा रही थी और एक आदमी ने मेरा हाथ पकड़कर पूछा कि क्या चाहिए, उसने कहा कि मैंने तुम्हें पहले भी देखा था कि तुम चोरी कर रही थी।'

यहां देखें वीडियो 

कृतिका पर भड़के अरमान

बता दें, अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नी पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ 'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर में एंट्री किए थे। पहली पत्नी पायल मलिक कुछ ही दिनों में बेघर हो गई, लेकिन अरमान और कृतिका घर में टिके हुए हैं। अरमान ने हाल में ही विशाल को थप्पड़ मारा और वो लगातार चर्चा में भी बने हुए हैं। उनकी लड़ाई यही खत्म नहीं हो रही, ये अब भी जारी है। वहीं अरमान बीते दिनों कृतिका पर भी भड़के नजर आए थे। उन्होंने कृतिका को कहा था कि वो विशाल से दूरी बनाकर रखे, जिसके बाद कृतिका ने अरमान को काफी सफाई भी दी थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement