Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. रात के अंधेरे में न देखें ये हॉरर फिल्में और सीरीज, हो जाएगी सिट्टी पिट्टी गुम

रात के अंधेरे में न देखें ये हॉरर फिल्में और सीरीज, हो जाएगी सिट्टी पिट्टी गुम

अगर सिनेमाघरों में नहीं ओटीटी पर हॉरर फिल्में और वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो ओटीटी दर्शकों के लिए गुड न्यूज है। आप ये डरवानी फिल्में और सीरीज देख सकते हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Aug 06, 2024 6:00 IST, Updated : Aug 06, 2024 6:00 IST
horror movies- India TV Hindi
Image Source : X रात के अंधेरे में न देखें ये हॉरर फिल्में

आपने कई हॉरर फिल्में और वेब सीरीज देखी होंगी जिन्हें देखने के बाद रातों की नींद उड़ जाती है। बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ में भूतों पर कई तरह की बेहतरनी फिल्म और सीरीज बन चुकी है, लेकिन आज हम जिन हॉरर स्टोरी की बात कर रहे हैं। उनमें आपको कई खौफनाक सीन देखने को मिलने वाले है, जिन्हें देख आपके हफ्ते भर की नींद उड़ जाएगी। इसलिए आप इन हॉरर ओटीटी शोज को रात ने बिल्कुल भी अकेले न देखें।

पिज्जा

'पिज्जा' साल 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी इतनी डरवानी है कि अगर आप अकेले इस फिल्म को देखने बैठेंगे तो हाथ पैर कांपने लग जाएंगे। इस फिल्म में विजय सेतुपति और कार्तिक लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म की कहानी एक पिज्जा डिलीवरी बॉय की है जो कि अजीबोगरीब मुश्किल में फंस जाता है। साउथ हॉरर फिल्म 'पिज्जा' आप प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

चंद्रमुखी 2

राघव लॉरेंस, कंगना रनौत, वडिवेलु, राधिका शरतकुमार, महिमा नांबियार, लक्ष्मी मेनन और सृष्टि डांगे की  हॉरर फिल्म 'चंद्रमुखी 2' रजनीकांत की हिट फिल्म का सीक्वल था। फिल्म के निर्देशक पी. वासु ने है, जिन्होंने 'चंद्रमुखी 2' का निर्देशन किया है। फिल्म की कहानी एक अमीर परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने पुश्तैनी घर में एक पूजा के लिए आता है, लेकिन अनजाने में वह चंद्रमुखी और वैत्तियन राजा को एक फिर से जगा देते हैं।

द कर्स्ड

हॉरर फिल्मों के अलावा अगर आप हॉरर वेब सीरीज भी देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर ये शानदार कोरियन हॉरर फिल्म देख सकते हैं। इस फिल्म को येओन सांग-हो ने लिखा है। कहानी एक शैतानी संगठन, एक रिपोर्टर और एक दैवीय शक्तियों वाली लड़की पर बेस्ड है। इस के 12 एपिसोड्स हैं।

ब्लैक मिरर

नेटफ्लिक्स पर आप अब तक की सबसे बेहतरीन और जबरदस्त हॉरर फिल्म देख सकते हैं, जिसका नाम 'ब्लैक मिरर' है। साल 2011 में रिलीज हुई यह वेब सीरीज वैसे तो पूरी हॉरर नहीं है, लेकिन इस सीरीज के कई हो जाएंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement