Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'मैं तबाह हो गया था...' भरी जवानी में बेटे ने मौत को लगाया था गले, बर्बाद हुआ एक्टर, छलका दर्द

'मैं तबाह हो गया था...' भरी जवानी में बेटे ने मौत को लगाया था गले, बर्बाद हुआ एक्टर, छलका दर्द

दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी के लिए 90 का दशक काफी मुश्किलों भरा रहा। ये वो समय था जब उनके बेटे सिद्धार्थ बेदी ने हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बेटे के जाने के गम ने कबीर बेदी को बुरी तरह तोड़ दिया था।

Written By: Priya Shukla
Published : May 24, 2025 12:49 IST, Updated : May 24, 2025 12:49 IST
kabir bedi
Image Source : INSTAGRAM सिजोफ्रेनिया से पीड़ित थे कबीर बेदी के बेटे सिद्धार्थ।

दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी मनोरंजन जगत का जाना-माना नाम हैं। 70-80 के दशक में कबीर बेदी ने अपने अभिनय से खूब सुर्खियां बटोरीं। सिर्फ अपनी प्रोफेशनल ही नहीं, पर्सनल लाइफ को लेकर भी कबीर बेदी काफी सुर्खियों में रहे। इस बीच दिग्गज अभिनेता ने अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दौर के बारे में बात की। ये वो समय था, जब उनके बेटे सिद्धार्थ बेदी ने हमेशा-हमेशा के लिए उनका साथ छोड़ दिया और इस दुनिया को अलविदा कह गए। इस घटना ने कबीर बेदी को इमोशनली ही नहीं फाइनेंशियली भी बुरी तरह तोड़ दिया था। अब कबीर बेदी ने अपनी जिंदगी के उस मुश्किल समय के बारे में खुलकर बात की है।

सिजोफ्रेनिया से पीड़ित थे कबीर बेदी के बेटे सिद्धार्थ

कबीर बेदी ने BBC न्यूज हिंदी के साथ बातचीत में अपने जीवन के सबसे बुरे दौर के बारे में बात की, जब सिद्धार्थ ने आत्महत्या कर ली थी। कबीर ने बताया कि 1990 के दशक का आखिरी दौर उनके लिए तबाही बनकर आया था, जिसने उन्हें पूरी तरह से बर्बाद कर दिया था। उन्होंने बताया कि 1997 में उनके बेटे सिद्धार्थ जो सिजोफ्रेनिया से पीड़ित थे, ने आत्महत्या कर ली थी।

मैं तबाह हो गया था- कबीर बेदी

कबीर बेदी ने कहा, "मैं तबाह हो गया था"। अभिनेता ने बताया कि उनके निवेश भी डूब गए थे और इंडस्ट्री में उनके लिए अवसर गायब हो गए थे। इस पूरी उथल-पुथल के बीच, उनके बेटे सिद्धार्थ की दिल दहला देने वाली मौत हुई, जो सिज़ोफ्रेनिया से जूझ रहे थे। बेटे की मौत और डूबे हुए निवेश ने उन्हें लगभग सड़क पर ला दिया था।

पैसे भी डूबे और बेटे को भी खो दिया

कबीर ने कहा, "मैं तबाह हो चुका था। आर्थिक रूप से ही नहीं, बल्कि इमोशनली भी। ये वो समय था जब मैं फाइनेंशियली अनस्टेबल था। मेरे जितने भी निवेश थे, मेरे खिलाफ थे। सब खत्म सा हो गया था। मैं ऑडिशन के लिए जाता था और मुझे नहीं पता होता कि मैं क्या कह रहा हूं। मैंने अपने काम, अपने ध्यान, जीवन पर अपनी पकड़ खो दी थी। इसके चलते मैंने कई सारे प्रोजेक्ट और मौके खो दिए, जिसके चलते मेरी जिंदगी बस बदतर होती गई।"

कबीर बेदी की चार शादियां

बता दें, कबीर बेदी ने 4 शादियां की हैं। उन्होंने 1969 में प्रोतिमा बेदी से शादी की थी, जिनसे उनके दो बच्चे पूजा बेदी और सिद्धार्थ बेदी हुए। वहीं प्रोतिमा से अलग होने के बाद कबीर बेदी ने Susan Humphreys से शादी की, जिनसे उनके बेटे एडम बेदी हुए। Susan से अलग होने के बाद कबीर बेदी ने 1992 में निक्की बेदी से शादी की और 2005 में उनसे अलग हो गए और फिर 2016 में परवीन दुसांझ से शादी की, जिनके साथ अब वह अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं।

कबीर बेदी ने हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है

कबीर बेदी बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। लेकिन, वहां उन्हें खास पहचान नहीं मिल सकी, जिसके बाद उन्होंने हॉलीवुड छोड़ दिया और इंग्लैंड चले गए और धीरे-धीरे, धैर्य और आत्म-चिंतन शुरू किया। बता दें, सिद्धार्थ तब सिर्फ 25 साल के थे, जब उन्होंने सुसाइड के जरिए अपनी जान दे दी थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement