Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. अरमान मलिक को तलाक देंगी पहली पत्नी पायल, बोलीं- 'वो कृतिका के साथ खुश रहे, मैं अब...'

अरमान मलिक को तलाक देंगी पहली पत्नी पायल, बोलीं- 'वो कृतिका के साथ खुश रहे, मैं अब...'

अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 में अपनी दूसरी बीवी कृतिका के साथ नजर आ रहे हैं, हालांकि वह शो में अपनी दोनों बीवियों यानी पायल और कृतिका दोनों के साथ शामिल हुए थे और लंबे समय से लगातार ट्रोल्स के निशाने पर हैं, जिससे पायल परेशान हो चुकी हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Jul 19, 2024 22:23 IST, Updated : Jul 19, 2024 22:23 IST
Payal Malik- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM अरमान को तलाक देंगी पायल?

यूट्यूबर अरमान मलिक ने जब से बिग बॉस ओटीटी 3 में एंट्री ली है वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने शो में अपनी दोनों बीवियों पायल और कृतिका के साथ एंट्री ली। जब उन्होंने शो में जैसे ही एंट्री ली अपनी दो शादियों को लेकर वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए, जिसकी वजह थी उनकी दो-दो शादियां। शो में एंट्री के एक हफ्ते बाद जहां पायल शो से बाहर हो गईं वहीं अब अरमान अपनी दूसरी पत्नी कृतिका के साथ शो में बने हुए हैं। इस बीच पायल मलिक ने कुछ ऐसा कह दिया है, जो काफी चौंकाने वाला है।

ट्रोल्स के निशाने पर मलिक फैमिली

पायल मलिक जिन्हें बिग बॉस ओटीटी 3 के पहले हफ्ते ही बाहर निकाला गया था ने घोषणा की है कि वह अरमान मलिक से तलाक लेकर अलग होना चाहती हैं। अरमान अभी भी अपनी दूसरी पत्नी कृतिका के साथ शो में बने हुए हैं। लेकिन, बाहर आने के बाद से ही पायल को लगातार उनकी शादी को लेकर नफरत और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। ऐसे में पायल का कहना है कि सोशल मीडिया पर मिल रही नफरत का असर उनके बच्चों पर भी पड़ने लगा है और वह अब इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं।

अरमान से तलाक लेंगी पायल?

पायल मलिक ने अपने व्लॉग में अरमान मलिक से तलाक की बात कही है। वह कहती हैं- 'मैं इस ड्रामा और नफरत से तंग आ चुकी हूं। जब तक यह मेरे बारे में था, मैं ठीक था लेकिन अब ये नफरत मेरे बच्चों तक पहुंचने लगी है। ये बेहद चौंकाने वाला और घिनौना है। मैंने इसी वजह से अरमान से अलग होने का फैसला किया है। वह कृतिका के साथ रह सकते हैं और बच्चों की देखभाल मैं कर लूंगी।'

मैं अपने तीनों बच्चों के साथ चली जाऊंगीः पायल

पायल आगे कहती हैं- 'मुझे पता है कि गोलू (कृतिका) जैद के बिना नहीं रह पाएगी इसलिए शायद वह उसे रख सकती है और मैं अपने तीन बच्चों के साथ चली जाऊंगी। लोग अरमान के बहुविवाह से खुश नहीं हैं और अब ये नफरत बर्दाश्त नहीं कर सकते। यह मुझे बहुत बुरी तरह परेशान कर रहा है।'

बच्चों को ये सब नहीं सुना सकतेः पायल मलिक

पायल कहती हैं- 'या तो हम तीनों अलग हो जाएं, या दो अलग हो जाएं या एक अलग हो जाए। यही हो सकता है। उनको पता नहीं चल रहा है बाहर क्या चल रहा है। मुझे तो पता चल रहा है, इतनी हेट, ट्रोलिंग, गालियां जिंदगी में नहीं पड़ीं। मेरा डिसीजन कन्फर्म है। बच्चों को हम ये सब चीज नहीं सुनवा सकते हैं। मां-बाप ये सब सुन सकते हैं।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement