Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. श्रापित गांव में मौत बनी पहेली, सीरीज देखकर भन्ना जाएगा दिमाग, खौफनाक मंजर उड़ा देगा होश

श्रापित गांव में मौत बनी पहेली, सीरीज देखकर भन्ना जाएगा दिमाग, खौफनाक मंजर उड़ा देगा होश

ओटीटी पर 2024 में आई वो टॉप सीरीज जिसे देखते ही आपका दिमाग भन्ना जाएगा। इस वेब सीरीज को देखने के बाद इनके कई सीन्स खत्म होने बाद भी आपके दिमाग में घूमते रहेंगे। आज हम उसी साउथ सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Apr 27, 2025 10:28 pm IST, Updated : Apr 27, 2025 10:28 pm IST
Harikatha- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM इस सीरीज की कहानी के सामने 'कांतारा' भी है फेल

जिओ हॉटस्टार पर हर हफ्ते एक से बढ़कर एक वेब सीरीज आती रहती है, जिनमें कई रियल इंसिडेंट पर भी बेस्ड होती हैं तो कुछ सस्पेंस, थ्रिलर या हॉरर सीरीज होती हैं। ये ओटीटी दर्शकों को भी खूब पसंद भी आती है। अगर आप भी अपना ज्यादातर समय ओटीटी पर बिताते हैं और कुछ नया देखने की सोच रहे हैं तो आज जो एक ऐसी धांसू सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके दिलों-दिमाग में जगह बना लेगी। खास बात यह है कि 'कांतारा' की कहानी भी इसके आगे फेल है। जिसे देखने के बाद आपका दिल दहल जाएगा, जिनमें मौत का ऐसा खेल होता है जो कोई सोच भी नहीं सकता है। इसमें दर्दनाक मौत, हैरान कर देने वाले क्लाइमेक्स तक सबकुछ एक साथ देखने को मिलेगा।

पहले एपिसोड से शुरू होता है तगड़ा सस्पेंस

'छोरी 2', 'रेखाचित्रम', 'गोलम' और 'ब्रम्हयुग्म' जैसी फिल्मों और सीरीज ने ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया है। अब 2024 के खत्म होने से पहले 13 दिसंबर को रिलीज हुई धांसू सस्पेंस थ्रिलर सीरीज ओटीटी पर एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। इसकी यूनीक कहानी लोग खूब पसंद आई थी। हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, उसका नाम है 'हरिकथा'। इसकी कहानी एक गांव पर आधारित है, जहां अचानक लोगों की हत्याएं होने लगती हैं। इस बीच एक पुलिसवाले की भी हत्या हो जाती है। फिर कातिल का पता लगाने में कुछ पुलिस की टीम एकजुट होती है और उन्हें गांव वाले बताते है कि भगवान लोगों को उनके किए की सजा दे रहे हैं क्योंकि हमारा गांव श्रापित है।

दमदार कहानी के सामने 'कांतारा' भी फेल

एक छोटे से गांव में हत्याओं की एक श्रृंखला होती है, जिसमें एक के बाद एक केवल गलत काम करने वाले ही मारे जाते हैं। पैटर्न को देखते हुए, ग्रामीण इस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि ये हत्याएं दैवीय हस्तक्षेप के कार्य हैं। लेकिन, सच्चाई कुछ और होती है। हरिकथा की कहानी एक दर्द से तड़पते और बदले की आग में जूझते परिवार की, जिसकी बेटी का 10 लोग मिलकर गैंग रेप करते हैं, जिसके बाद उसकी मौत हो जाती है। इसके बाद अपनी मुंह बोली बहन के लिए एक भाई भगवान के अलग-अलग अवतार में बलात्कार करने वालों सजा देता है। इसमें राजेंद्र प्रसाद, श्रीकांत, दिवि, पुजिता पोन्नदा, एमएस विक्रम सव्यसाची, मौनिका रेड्डी, अर्जुन अंबाती और श्रीराम रेड्डी पोलासने जैसे बेहतरीन स्टार्स हैं। मैगी द्वारा निर्देशित सीरीज को आप जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement