
हॉरर फिल्मों का एक बड़ा दर्शक वर्ग रहा है। पिछले दिनों कई हॉरर फिल्में अलग-अलग फ्लेवर के साथ रिलीज हुईं, जिन्हें खूब पसंद किया गया। कुछ तो ऐसी हॉरर फिल्में हैं, जिन्हें अकेले में देखना नामुमकिन है। इनमें कुछ कुछ हॉलीवुड हैं तो कुछ बॉलीवुड। 'द रिंग', 'इट' और '28 डेज लेटर', कुछ ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने दर्शकों को खूब डराया। फरवरी 2020 में भी एक भूतही फिल्म रिलीज हुई, जिसे लेकर दर्शकों में खूब उत्साह था। खास बात तो ये है कि इस फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है।
फरवरी 2020 में रिलीज हुई थी फिल्म
हम बात कर रहे हैं विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर स्टारर 'भूत पार्ट वनः द हॉन्टेड शिप'। विक्की कौशल की 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' ने पहले ही दर्शकों को उनका मुरीद बना दिया था, ऐसे में जैसे ही उनकी इस हॉरर फिल्म का ऐलान हुआ, दर्शक उत्साह से भर गए। अक्सर हॉरर फिल्मों में कोई घर, खंडहर या विला होता है, जो भूतहा होता है, लेकिन इस फिल्म की कहानी एक समुद्री जहाज की है।
समुद्र तट और बिना चालक दल वाला जहाज
फिल्म में विक्की कौशल 'पृथ्वी' नाम के शिपयार्ड कंपनी के अधिकारी के किरदार में हैं, जो 'सी बर्ड' नाम के समुद्री जहाज की जांच-पड़ताल के लिए जाता है। पृथ्वी का अपना इतिहास है, जो उसकी पत्नी और बेटी से जुड़ा है और ये इतिहास जज्बाती और दिल को छू लेने वाला है। पृथ्वी की पत्नी और बच्ची एक दुर्घटना में मारी गई थीं और अपने इस अतीत से वह उबर नहीं पाता है। उसे हर वक्त अपनी पत्नी और बच्ची दिखाई देती हैं।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं फिल्म
इसी बीच एक बड़ा जहाज भटकर मुंबई समुद्र तट पर आ जाता है। ना कोई चालक दल और ना ही स्टाफ। पृथ्वी का बॉस अग्निहोत्री चाहता है कि कैसे भी करके जल्द से जल्द ये शिप समुद्र तट से रवाना हो। जिसके बाद पृथ्वी इसकी जांच में जुट जाता है। शिप में जांच-पड़ताल के दौरान कुछ ऐसी घटनाएं घटती हैं, जो दर्शकों को डर से भर देती हैं। फिल्म में कुछ ऐसे सीन हैं, जिन्हें अकेले बैठकर देखने में डर महसूस होने लगता है। अगर आप धर्मा प्रोडक्शन्स के तले बनी ये फिल्म देखना चाहते हैं तो प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।