Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. सास बहू और सॅस्पेन्स
  4. Salman Khan & Katrina Kaif Exclusive: सलमान खान ने इस वजह से छोड़ दिया आटा खाना

Salman Khan & Katrina Kaif Exclusive: सलमान खान ने इस वजह से छोड़ दिया आटा खाना

सलमान खान और कैटरीना कैफ ने इंडिया टीवी के सास बहू और सस्पेंस शो पर रूबरू होते हुए भारत फिल्म को लेकर कई राज़ खोले।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : Jun 13, 2019 03:03 pm IST, Updated : Jun 13, 2019 04:06 pm IST
Salman Khan and Katrina Kaif- India TV Hindi
Salman Khan and Katrina Kaif

सलमान खान ने इंडिया टीवी के शो सास बहू और सस्पेंस पर चारूल मलिक से रूबरू होते हुए 'भारत' फिल्म को लेकर कई राज़ खोले। सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ भी थीं। सलमान-कैटरीना स्टारर 'भारत' 5 जून को रिलीज़ हुई है। फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में दोनों के अलावा दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, तब्बू हैं।

चारूल मलिक ने सवाल किया कि सलमान आप किस चक्की का आटा खाते हैं, जो इतना फिट रहते हैं?

हंसते हुए सलमान ने कहा कि जिस चक्की का आटा खाता था वो बंद हो गई इसलिए मैंने आटा खाना बंद कर दिया।

जब फिल्म बनती है और रिलीज़ होती है, उसके बीच स्ट्रेसफ्री होने के लिए लोग विदेश घूमने जाते हैं। सलमान खान और कैटरीना कैफ कहां जाना चाहेंगे?

कैटरीना ने जवाब दिया कि वो राजस्थान में कहीं जाना चाहेंगी, जबकि सलमान ने कहा कि वो मुंबई के नज़दीक पनवेल जाएंगे

कटरीना से जब पूछा गया कि सलमान खान की एक बुरी आदत बताइए?

 कटरीना कैफ ने कहा कि सलमान खान कभी-कभी सेट पर लेट आते हैं, जो मुझे कम पसंद है।

शादी और बच्चे के सवाल पर सलमान खान ने क्या कहा?

सलमान खान ने बताया कि शादी और बच्चे सब स्लो मोशन में होगा।

क्या छोटा पर्दा बड़े पर्दे के बराबार हो गया है?

सलमान खान ने कहा टीवी हमेशा बड़े पर्दे से बड़ा होता है। क्योंकि फिल्में टीवी पर जब आती है तो ज्यादा लोगों तक पहुंचती है। साथ ही यहां पैसे भी ज्यादा मिलते हैं।

सलमान ने ये कन्फर्म कर दिया है कि बिग बॉस का सेट इस बार फिल्म सिटी में ही होगा। 

भारतीय क्रिकेट टीम को सलमान खान की गुड विशेज

सलमान खान ने इंडियन क्रिकेट टीम को विश्व कप की शुभकामनाएं दी हैं। सलमान और कटरीना ने अपने सभी फैन को भारत को हिट बनाने के लिए शुक्रिया कहा।

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Saas Bahu Aur Suspense News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement