Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. The Kapil Sharma Show: शत्रुघ्न सिन्हा ने धर्मेंद्र को 'नॉटी' बताते हुए खोल दिए ऐसे राज कि देखकर छूट जाएगी हंसी

The Kapil Sharma Show: शत्रुघ्न सिन्हा ने धर्मेंद्र को 'नॉटी' बताते हुए खोल दिए ऐसे राज कि देखकर छूट जाएगी हंसी

'द कपिल शर्मा शो' के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो सामने आए हैं, जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेंद्र एक-दूसरे की पोल खोल रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Aug 25, 2021 01:50 pm IST, Updated : Aug 25, 2021 04:27 pm IST
dharmendra shatrughan sinha in the kapil sharma show watch new promo - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: SONYTVOFFICIAL The Kapil Sharma Show: धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा ने खोले एक-दूसरे के राज़, देखिए मजेदार प्रोमो 

'द कपिल शर्मा शो' का शानदार आगाज़ हो चुका है। इसके शुरुआती एपिसोड में अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे एक्टर्स नज़र आए, जिन्होंने अपनी फिल्म 'बेल बॉटम' और 'भुज' का प्रमोशन किया। अब इस हफ्ते हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार रह चुके दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा बतौर गेस्ट दिखाई देंगे। जहां दोनों दोस्त एक-दूसरे की पोल खोलते नज़र आएंगे। इस अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो सामने आए हैं, जो फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। 

प्रोमो में कपिल शर्मा पूछते हैं- 'कौन सी हिरोइन, कौन-सी फिल्म कर रही है, ये सारी खबर कौन रखता था?' इस पर शत्रुघ्न सिन्हा धर्मेंद्र की तरफ इशारा करते हैं और कहते हैं - 'बड़ा नॉटी है। इतने साल इतना रिस्पेक्ट इन्होंने जो कमाया है, तमाम हरकतों के बावजूद, अच्छे अच्छों ने नहीं किया।' जिस पर धर्मेंद्र बोलते हैं- 'कुछ बात होती है, कुछ बन जाती है।' फिर शत्रुघ्न मजाकिया अंदाज में कहते हैं- 'इनके मामले में बात होती है।' ये बात सुनकर कपिल भी हंस पड़ते हैं।

'द कपिल शर्मा शो' में फैन की इच्छा पूरी करने के लिए अक्षय कुमार ने शाहरुख खान को किया फोन

इस प्रोमो में कपिल शर्मा कह रहे हैं- 'मुझे एक बात पूछनी थी आप दोनों से कि आपकी दोस्ती बड़ी गहरी है। तो इसका राज़ क्या है, आपके विचार मिलते हैं कि आपका ब्रैंड मिलता है।' इस पर शत्रुघ्न सिन्हा मजाकिया अंदाज में बोलते हैं- 'बहुत हद तक हरकतें मिलती हैं, जो मैंने इनसे ही सीखी हैं।' ये सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट जाती है।

इंस्टाग्राम पर प्रोमो शेयर करते हुए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने कैप्शन में लिखा- 'कपिल शर्मा के घर आ रहे हैं, यारों के यार धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा, जो खोलेंगे एक दूसरे के राज और करेंगे कॉमेडी का आगाज।' आप इस एपिसोड को शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे सोनी टीवी पर देख सकते हैं। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement