Sunday, April 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. फिल्मों में महाफ्लॉप हुआ करियर तो टीवी बना सहारा, 'नल्ला' बनकर कमाई शोहरत, व्हीलचेयर पर लाना पड़ा मुंबई

फिल्मों में महाफ्लॉप हुआ करियर तो टीवी बना सहारा, 'नल्ला' बनकर कमाई शोहरत, व्हीलचेयर पर लाना पड़ा मुंबई

आसिफ शेख ने फिल्मों के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद आसिफ ने टीवी में अपनी पहचान बनाई और स्टार बन गए।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Mar 26, 2025 11:19 IST, Updated : Mar 26, 2025 11:19 IST
Aasif Sheikh
Image Source : INSTAGRAM आसिफ शेख

बॉलीवुड एक्टर आसिफ शेख ने अपने करियर में दर्जनों फिल्में और सीरियल्स में कई बेहतरीन किरदार निभाए हैं। लेकिन आसिफ की पहचान बना टीवी का मशहूर किरदार नल्ला 'विभूतिनारायण मिश्रा' ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। आसिफ टीवी की दुनिया में टीआरपी का किंग शो 'भाभीजी घर पर हैं' की जान हैं और यहां नल्ला विभूति के किरदार में खूब पॉपुलर रहते हैं। आसिफ शेख ने फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद आसिफ शेख ने अपने करियर को नई दिशा दी और टीवी की दुनिया के किंग बन गए। हाल ही में आसिफ अपने स्वास्थ्य को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। बीते दिनों देहरादून में अपने शो की शूटिंग के दौरान आसिफ की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें व्हीलचेयर पर मुंबई लाया गया। 

फिल्मों में फ्लॉप और टीवी पर रहे हिट

आसिफ शेख ने साल 1988 में आई फिल्म 'रामा ओ रामा' से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि इस फिल्म में आसिफ शेख ने बतौर हीरो नहीं बल्कि एक साइड एक्टर के तौर पर काम किया था। आसिफ की डेब्यू फिल्म ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। इसके बाद भी आसिफ कुछ फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार निभाते रहे और बॉलीवुड में अपनी जमीन तलाशी। करीब 1 दर्जन फिल्में करने के बाद आसिफ को साल 1994 में सीरियल 'चंद्रकांता' में कास्ट किया गया। इस शो में आसिफ को खूब पसंद किया और टीवी की दुनिया के चहेते कलाकार बन गए। इसके बाद आसिफ भले ही फिल्मों में काम करते रहे लेकिन टीवी नहीं छोड़ा। आसिफ ने अपने करियर में दर्जनों फिल्में की और कई टीवी सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। 

नल्ले किरादर ने दिलाई पहचान

आसिफ शेख ने 'करण-अर्जुन', 'हसीना मान जाएगी', 'सिकंदर सड़क का', 'जालसाज', 'शेरखान' और 'बंधन' जैसी कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि आसिफ को 2015 में आए शो 'भाभी जी घर पर हैं' ने घर-घर में पहचान दिलाई। इस सीरियल में आसिफ शेख ने 'विभूतिनारायण मिश्रा' का किरदार निभाया जो बेरोजगार है और पत्नी के पैसों पर पलता है। आसिफ के इस किरदार को पूरे देश में पसंद किया गया और इसी ने उन्हें टीवी की दुनिया का स्टार बना दिया। आसिफ अब टीवी के साथ फिल्मों में भी काम करते नजर आते रहते हैं। टीवी और फिल्मों के साथ ओटीटी सीरीज में भी आसिफ अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाते रहते हैं। 

व्हील चेयर पर देहरादून से लाया गया मुंबई

बता दें कि आसिफ शेख इन दिनों स्वास्थ की समस्याओं से जूझ रहे हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि आसिफ शेख देहरादून में अपने सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें मुंबई व्हीलचेयर पर लाना पड़ा। आसिफ ने बाद में खुद भी इसकी पुष्टि की थी। आसिफ अब अपने घर पर हैं और इलाज चल रहा है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement