Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'दुनिया ही छीन ली', ब्रेकअप के बाद दर्द में टीवी एक्ट्रेस, स्टार संग जुड़ा नाम और टूट गया सालों का बंधन

'दुनिया ही छीन ली', ब्रेकअप के बाद दर्द में टीवी एक्ट्रेस, स्टार संग जुड़ा नाम और टूट गया सालों का बंधन

ब्रेकअप के 4 साल बाद 'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय ने खुलकर बात की और बताया कि कैसे एक्स बॉयफ्रेंड ने उनसे कहा था कि वह इस रिश्ते को लेकर गंभीर नहीं हैं। इसी बीच अभिनेत्री ये खुलासा किया कि लोगों को लगता है कि वह 'झनक' फेम कृषाल आहूजा संग रिश्ते में थी।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Sep 28, 2024 21:55 IST, Updated : Sep 28, 2024 22:56 IST
Adrija Roy- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM ब्रेकअप के बाद दर्द में टीवी एक्ट्रेस

जी टीवी के 'कुंडली भाग्य' की लीड एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय ने हाल ही में अपने दर्दनाक ब्रेकअप से कैसे बाहर निकाली इस बारें में पहली बार खुलकर बात करते हुए अपना पर्सनल अनुभव शेयर किया है। अभिनेत्री ने खुलासा किया कि सात महीने पहले उनका ब्रेकअप हुआ था जो उनके लाइफ का सबसे कठिन दौर था। उन्होंने खुलासा किया कि कैसे 4 साल साथ में रहने के बाद उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उनसे अचानक कहा था कि वह इस रिश्ते को लेकर गंभीर नहीं हैं, जिसके बाद दोनों ने अलग होना का फैसला लिया। ब्रेकअप से पहले एक्ट्रेस का नाम 'झनक' फेम कृषाल आहूजा संग जोड़ा गया था।

ब्रेकअप के दर्द से जूझ रहीं एक्ट्रेस

बालाजी टेलीफिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर अमन गांधी को दिए इंटरव्यू में, अद्रिजा ने अपने चार साल के रिश्ते के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे यह उनके एक्स लवर ने ये रिश्ता खत्म किया था। अद्रिजा ने बताया कि वह 3-4 साल तक रिलेशनशिप में रहीं और कैसे रिलेशनशिप के अंत में उन्हें यह कहकर छोड़ दिया गया कि वे उनसे खुश नहीं हैं। अमन से बात करते हुए अद्रिजा ने खुलासा किया कि वह अब सिंगल है और उसने 7 महीने पहले ब्रेकअप कर लिया था। ब्रेकअप के बाद दर्द में टीवी एक्ट्रेस इस कदर डूबी हैं कि वह अब कुछ समय के लिए सोशल ब्रेक लेना चाहती है।

अद्रिजा रॉय का बेपनाह प्यार खत्म हो गया

अभिनेत्री अद्रिजा रॉय कहा, 'मैं एक इंट्रोवर्ट व्यक्ति हैं और मुझे इसमें कोई समस्या नहीं है, लेकिन इंट्रोवर्ट होने का मतलब यह नहीं है कि आप अपनी जिंदगी की हर चीज को सीक्रेट रखें और खासकर उसमें अगर मैं भी शामिल हूं। मेरा रिश्ता एक सीक्रेट था और अभी मुझे इसकी परवाह नहीं है क्योंकि इसे खत्म हुए 7 महीने हो चुके हैं।' यह पूछे जाने पर कि यह सब कैसे शुरू हुआ। अद्रिजा ने खुलासा किया, 'यह यहां नहीं हुआ, यह कोलकाता में हुआ था। वह पहला व्यक्ति था जिसे मैंने सच्चा प्यार किया था। वह इकलौता है जिसे इतना प्यार रहा। अभी 7 महीने ही हुए हैं... हम एक एडी फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले और फिर हमारी बातें होने लगीं। पता ही नहीं चला कब रिश्ते में आ गए और फिर ऐसा ही चलता रहा। फिर चीज कॉम्प्लिकेटेड हो गई और फिर हम सुलझाते रहे, थोड़ा बहुत बच्चों की तरह ब्रेकअप पैचअप ये सब चल रहा था।'

4 साल बाद टूटा कपल का रिश्ता

आगे एक्ट्रेस ने कहा, 'लेकिन पिछली बार मुझे लगा के सब कुछ सही हो जाएगा। मैं 23 और 24 साल की थी तो मुझे लगा कि अब हम इसे संभाल सकते हैं। मुझे लगा अब बचपना गया अब थोड़ा मैच्योर डील करते हैं पर मुझे नहीं पता था कि इस बार कोई कारण ही नहीं होगा ब्रेकअप का और हम अलग हो जाएंगे। मतलब वह खुश नहीं था, उसने बस इतना कहा।' जब पूछा गया कि क्या उन्होंने यही कारण बताया था, तो अद्रिजा ने कहा, 'उसने यह बिल्कुल नहीं कहा था, लेकिन बाद में जा कर चीज पता चली। ऐसा नहीं है के लोगों को नहीं पता है के कौन है, या प्रशंसकों को नहीं पता है, बस मैं नाम नहीं लेना चाहती। बात अब पूरी तरह बंद हो जाएगी, लेकिन ब्रेकअप के बाद एक दो माहीने बात हुई थी। यह 4 साल का रिश्ता था और यह मेरे लिए आसान नहीं था। दुनिया ही छीन ली इस ब्रेकअप ने तो मेरा।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement