Wednesday, July 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. अहमदाबाद विमान हादसे पर सवाल सुन मुस्कुराती रही एक्ट्रेस, रवैये पर भड़के फिल्ममेकर, बोले- 'वैनिटी में ही...'

अहमदाबाद विमान हादसे पर सवाल सुन मुस्कुराती रही एक्ट्रेस, रवैये पर भड़के फिल्ममेकर, बोले- 'वैनिटी में ही...'

टीवी एक्ट्रेस रीम शेख का हाल ही में एक वीडियो सामने आया, जिसे लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर करना शुरू कर दिया। इस वीडियो में रीम से अहमदाबाद विमान हादसे पर सवाल किया जाता है और वह इस पर लगातार मुस्कुराती रहती हैं। एक्ट्रेस के इस रवैयै पर अब अशोक पंडित ने भी नाराजगी जाहिर की है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jun 14, 2025 23:59 IST, Updated : Jun 14, 2025 23:59 IST
Reem Shaikh
Image Source : INSTAGRAM रीम शेख पर भड़के अशोक पंडित

अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश को दहलाकर रख दिया है। ये हादसा भारत का सबसे बड़ा विमान हादसा बन गया है, जिसमें 297 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। विमान में बैठे 242 लोगों में से 241 लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जबकि जमीन पर मौजूद अन्य 56 लोग भी इसकी चपेट में आ गए। इस भीषण हादसे को लेकर हर कोई दुखी है। सोशल मीडिया पर आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े राजनेता, कलाकार तक अपना दुख जाहिर कर रहे हैं। इस बीच टीवी एक्ट्रेस रीम शेख से भी अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश पर सवाल किया गया, जिस पर अभिनेत्री ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया कि अब वह ट्रोल्स के निशाने पर हैं। प्लेन क्रैश पर सवाल सुनकर भी रीम मुस्कुराती रहीं, उनके रिएक्शन से साफ था कि उन्हें इस हादसे की जानकारी नहीं थी। ऐसे में यूजर अब एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं और अब फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी रीम की जमकर क्लास लगाई है।

रीम शेख को नहीं अहमदाबाद विमान हादसे की जानकारी!

अशोक पंडित ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें वह रीम शेख के रिएक्शन पर भड़के हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए अशोक पंडित का कहना है कि- अब तक इनकी लाइफ वैनिटी वैन के बाहर निकली ही नहीं है। अभी भी वह सिर्फ वैनिटी में ही घूम रही हैं। हालांकि, वीडियो शेयर करने के कुछ देर बाद ही उन्होंने इसे डिलीट भी कर दिया। अब उनके फीड पर ये वीडियो मौजूद नहीं है।

रीम शेख की प्रतिक्रिया पर भड़के अशोक पंडित

वीडियो शेयर करते हुए अशोक पंडित ने कैप्शन में लिखा- 'कोई कितना असंवेदनशील और अमानवीय हो सकता है? एक युवा अभिनेत्री, जिसका जीवन शायद उसकी वैनिटी वैन, मेकअप और वेशभूषा के इर्द-गिर्द घूमता है, ऐसा व्यवहार कर रही है जैसे वह किसी दूसरे ग्रह पर रह रही हो। एक त्रासदी के प्रति उसकी मूर्खतापूर्ण प्रतिक्रिया के लिए उसे माफी मांगनी चाहिए। दुखद।'

रीम शेख का वीडियो

रीम शेख पर जाहिर की नाराजगी

वीडियो में वह कहते हैं- 'दोस्तों ऐसा हो सकता है कि ये धरती पर, इस देश में या विदेश में, ऐसा कोई प्राणी हो जिसे इस बात का पता ना हो कि एक एयर इंडिया का जहाज जमीन पे आ गिरा, क्रैश हुआ? लेकिन, आज मैं आपको एक ऐसी शख्स से मिलाने जा रहा हूं जिसको इस बात का पता नहीं कि ये हुआ है। इनको पता ही नहीं है कि एयर क्रैश हुआ है और इतने लोग मारे गाए हैं। इनकी जिंदगी वैनिटी वैन के बाहर निकली ही नहीं अभी तक। ये उसी वैनिटी में घूम रही हैं।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement