Friday, July 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'बेकार-जॉबलेस' कहकर एक्ट्रेस ने उड़ाया मजाक, बिग बॉस फेम फलक नाज ने दिया ऐसा करारा जवाब, चहक उठे सेलेब्स

'बेकार-जॉबलेस' कहकर एक्ट्रेस ने उड़ाया मजाक, बिग बॉस फेम फलक नाज ने दिया ऐसा करारा जवाब, चहक उठे सेलेब्स

हाल ही में खुशी मुखर्जी ने फलक नाज पर तंज करते हुए उन्हें 'बेकार और जॉबलेस' कहा था, जिस पर अब बिग बॉस ओटीटी फेम एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया है। फलक ने वीडियो बनाकर खुशी मुखर्जी पर निशाना साधा है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jun 21, 2025 23:45 IST, Updated : Jun 21, 2025 23:50 IST
falaq naaz
Image Source : INSTAGRAM फलक नाज ने खुशी मुखर्जी को दिया जवाब

एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी इन दिनों खासी सुर्खियां बटोर रही हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर उनके बोल्ड लुक वायरल होते रहते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस एक अजीब-गरीब आउटफिट में स्पॉट हुई थीं, जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर नाराजगी जाहिर करते नजर आए थे। इसी बीच खुशी अपने एक बयान को लेकर भी चर्चा में रहीं, जिसमें उन्होंने जरीन खान से लेकर फलक नाज तक पर निशाना साधा था। इसी दौरान खुशी ने फलक नाज गो बेरोजगार और बेकार कह दिया, जिस पर अब फलक ने एक वीडियो शेयर किया और खुशी मुखर्जी को करारा जवाब दिया है।

खुशी मुखर्जी पर भड़कीं फलक नाज

फलक नाज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह खुशी मुखर्जी को सीधे तौर पर निशाने पर लेती दिखीं। वीडियो में फलक नाज कहती हैं- 'जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दूं कि एक दीदी थी, अगर आपको याद नहीं तो बता दूं उन्हें पैप्स कवर कर रहे थे और पीछे से एक अंकल निकले, जिन्होंने कहा इसने अंडरवियर नहीं पहनी है। उस वीडियो में जो दीदी थी ना, ये वही दीदी है। बाद में इन्होंने इंटरव्यू दिया था कि नहीं थॉन्ग्स पहने थे। ये हम लोगों को जॉबलेस और wannabe बोल रही हैं।'

फलक नाज का खुशी को जवाब

फलक नाज आगे कहती हैं- 'जब इन्होंने हमारा नाम डायरेक्टली ले ही लिया है तो सोचा मैं भी एक डायरेक्ट वीडियो बनाऊं और इन दीदी को बताऊं कि हम हो सकता है कि बेकार हैं, लेकिन कम से कम ऐसे नहीं हैं कि पेड़ पीआर करें और पैसे देकर खुद को कवर करवाएं। हम आधे नंगे जाएं, आधे कपड़े पहनें और पीछे से कोई टोककर चला जाए। हम सड़कों पर नहीं घूम रहे। इतने नहीं बहराए और बौराए कि बिलकुल पागल हो जाएं और कपड़े उतार दें। तो चलो मैं तुम्हें पांच मिनट का फेम दे रही हूं, तुम्हारा फायदा होगा।'

कृतिका सेंगर से टीना दत्ता तक ने किया सपोर्ट

फलक नाज के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर सेलेब्स तक ने रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस के जवाब पर रिएक्ट करते हुए अभिनेत्री कृतिका सेंगर, टीना दत्ता, वाहबिज दोराबजी और अभिनेत्री के भाई शीजान खान समेत कई यूजर ने उनकी जमकर वाहवाही की और खुशी मुखर्जी को खरी-खोटी सुनाई है। सोशल मीडिया यूजर भी फलक नाज के इस वीडियो पर खुशी जाहिर करते दिखे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement