Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. एक्टर ने शादी की सालगिरह पर पत्नी पर लुटाया प्यार, एक्ट्रेस की कमेंट ने किया हैरान, जानें क्या है माजरा

एक्टर ने शादी की सालगिरह पर पत्नी पर लुटाया प्यार, एक्ट्रेस की कमेंट ने किया हैरान, जानें क्या है माजरा

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के बीच आपसी तनाव की खबरें काफी समय से आ रही थीं। अब एक्टर प्रिंस ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस का कमेंट देख लोग हैरान हो गए।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Oct 13, 2025 02:42 pm IST, Updated : Oct 13, 2025 02:58 pm IST
prince narula and yuvika chaudhary- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@PRINCENARULA प्रिंस नरूला और युविका चौधरी

पिछले काफी समय से प्रिंस नरूला और युविका चौधरी अपनी शादी की वजह से खूब चर्चा में हैं। टीवी के इस फेमस कपल की शादी को 7 साल हो गए हैं। तलाक की अफवहों के बीच दोनों ने हाल में कोर्ट मैरिज की थी। अब प्रिंस ने अपनी शादी की सालगिरह पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद से वह चर्चा में हैं। पति की पोस्ट पर कमेंट करते हुए पत्नी ने हैरान करने वाला कमेंट किया, जिस वजह से उन्हें लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में कुछ परेशानी चल रही है। वहीं कुछ लोगों ने इस बात का भी दावा किया कि दोनों टेलीविजन कलाकार शायद तलाक लेने वाले हैं।

प्यारा का दिखावा कर रहे हैं एक्टर

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की मुलाकात बिग बॉस सीजन 9 के घर में हुई और फिर दोनों ने एक-दूसरे को कुछ समय के लिए डेट किया था। बाद में बिग बॉस का ये मशहूर कपल 12 अक्टूबर, 2018 को शादी के बंधन में बंध गए। अपनी शादी के 6 साल बाद दोनों ने पिछले साल जून में अपनी पहली प्रेग्नेंसी की खबर दी। उसी साल 19 अक्टूबर को दोनों ने अपनी बेटी एकलीन का स्वागत किया। इस कपल की शादी के 7 साल हो चुके हैं और इस खास मौके पर प्रिंस ने अपनी पत्नी के लिए बहुत ही प्यारा पोस्ट शेयर किया है।

प्रिंस नरूला का सालगिरह पोस्ट

पिछले हफ्ते दोनों ने साथ में करवा चौथ मनाया और इस पल का एक वीडियो भी शेयर किया। कल उन्होंने अपनी सातवीं शादी की सालगिरह भी मनाई, जिसके लिए प्रिंस ने एक बेहद भावुक पोस्ट अपलोड किया जो इस बात का हिंट देता है कि इस जोड़े ने अपने सारे गिले-शिकवे दूर कर लिए हैं। कपल ने अपनी बेटी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए प्रिंस की पोस्ट में लिखा था, 'हैप्पी एनिवर्सरी बेबी लव @युविकाचौधरी मैं तुम्हें हमारे रोज झगड़ों से भी ज्यादा प्यार करता हूं, लेकिन तुम हमेशा सही हो क्योंकि बीवी हमेशा सही होती है। तुम मेरी सही पसंद हो बेबी कितने साल हो गई हमें साथ प्यार करते लड़ते हुए पता भी नहीं चला। कब 2 से 3 हो गए। अब मैं एक छोटे बच्चे या एक बड़े बच्चे को... उनके मूड के अनुसार संभालता हूं, लेकिन एक बात याद रखना मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।'

युविका चौधरी ने अनबन की खबरों को दी हवा

प्रिंस नरूला के एनिवर्सरी पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए युविका चौधरी ने कमेंट में लिखा, 'ओह, आपको भी सालगिरह मुबारक हो, ये सब पर्सनली बोलते तो अच्छा लगता स्पेशल फील होता। खैर, आप मेरी हनीबंच शुगरप्लम हैं पम्पी-अम्पी-अम्पकिन, आप मेरी स्वीटी पाई हैं आप मेरी कपीकेक हैं गमड्रॉप स्नूगम्स-बूगम्स

आप मेरी आंखों का तारा है और मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और मैं चाहता हूं कि आप जान लें कि मैं हमेशा यहीं रहूंगा और मुझे आपके लिए मीठे गाने गाना बहुत पसंद है क्योंकि आप बहुत प्यारे हैं और मुझे आपके लिए मीठे गाने गाना बहुत पसंद है क्योंकि आप बहुत प्यारे हैं सालगिरह मुबारक हो @princenarula' ये कमेंट पढ़ यूजर्स अटकलें लगा रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।

ये भी पढ़ें-

बॉबी देओल दिवाली के 1 दिन पहले करेंगे बड़ा धमाका, 'प्रोफेसर व्हाइट नॉइज' बन उड़ाएंगे होश, पहला लुक किया शेयर

Bigg Boss 19: पानी पुरी की वजह से बिग बॉस के घर में हुई महाभारत, नॉमिनेशन टास्क में कंटेस्टेंट्स ने की हाथापाई

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement