Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. टर्की से बढ़ी दुश्मनी के बीच एक्टर ने लिया बड़ा फैसला, कैंसिल किया अपना हनीमून, अब चुना नया डेस्टिनेशन

टर्की से बढ़ी दुश्मनी के बीच एक्टर ने लिया बड़ा फैसला, कैंसिल किया अपना हनीमून, अब चुना नया डेस्टिनेशन

सिद्धांत इस्सर ने 21 अप्रैल को एक्ट्रेस सुरभि शुक्ला से शादी कर ली। इस कपल ने मई में टर्की में हनीमून का प्लान बनाया था। हालांकि, मौजूदा परिस्थितियों के कारण, उन्होंने हनीमून के लिए नया डेस्टिनेशन चुना है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : May 16, 2025 16:51 IST, Updated : May 16, 2025 16:54 IST
Siddhant Issar
Image Source : INSTAGRAM सिद्धांत इस्सर ने कैंसिल किया अपना हनीमून

21 अप्रैल को उज्जैन में अपने परिवार और दोस्तों के बीच शादी के बंधन में बंधने वाले एक्टर सिद्धांत इस्सर ने खुलासा किया कि वह टर्की में अपना हनीमून नहीं मनाएंगे। अपने देश के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए, कई भारतीयों ने बढ़ते तनाव के बीच टर्की की अपनी यात्रा रद्द करने का फैसला किया है। मशहूर एक्टर सिद्धांत इस्सर भी इस लिस्ट में शामिल होने वाले नए लोगों में शामिल हो गए हैं। दरअसल, कपल ने 23 अप्रैल को कश्मीर जाने का प्लान बनाया था और फिर 2 मई को मुंबई में अपने रिसेप्शन के लिए वापस आने की योजना बनाई थी। इसके बाद मई में टर्की में हनीमून मनाने वाले थे।

सिद्धांत इस्सर ने हनीमून किया कैंसिल

सिद्धांत इस्सर ने टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में, खुलासा किया कि उन्होंने टर्की में अपना हनीमून बनाने का प्लान रद्द कर दिया है और अब इसके बजाय ग्रीस और गोवा में प्यार का जश्न बनाएंगे। सिद्धांत इस्सर ने 21 अप्रैल को एक्ट्रेस सुरभि शुक्ला से शादी की। एक्टर ने खुलासा किया कि वे पहले मई में टर्की में हनीमून मनाने का प्लान बना रहे थे। हालांकि, मौजूदा परिस्थितियों के कारण, उन्होंने इस प्लान को रद्द करने का फैसला किया है। फिलहाल, सिद्धांत और सुरभि गोवा में मिनी-हनीमून का लुत्फ उठा रहे हैं। इसके बाद वे ग्रीस में अपना ड्रीम हनीमून मनाने जाने वाले हैं। सिद्धांत और उनकी पत्नी सुरभि अपने साथ बिताए समय का भरपूर आनंद ले रहे हैं। उन्होंने कहा, 'गोवा में मेरा एक घर है, एक पारिवारिक घर जो हमारे पास 15 सालों से है। इसलिए, सुरभि और मैं यहां एक छोटे से हनीमून के लिए आए थे। हमारा असली हनीमून अभी भी बाकी है। हम यहां 15 दिनों से हैं और हम 19 मई को मेरे जन्मदिन पर मुंबई वापस जाने और परिवार के साथ जश्न मनाने की योजना बना रहे हैं।'

सिद्धांत-सुरभि की पहली मुलाकात

बता दें कि सिद्धांत और सुरभि की मुलाकात 2024 में स्टार भारत के शो 'शैतानी रस्में' के सेट पर हुई थी। कुछ महीने एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement