Sunday, April 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. न अनुपमा न ये रिश्ता क्या कहलाता है, टीआरपी में इस शो ने मारी बाजी

न अनुपमा न ये रिश्ता क्या कहलाता है, टीआरपी में इस शो ने मारी बाजी

आठवें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है। 'अनुपमा', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और कई शो टॉप 5 में बने हुए हैं। हालांकि, रूपाली गांगुली का सीरियल इस बार कोई कमाल नहीं दिखा पाया।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Mar 06, 2025 21:08 IST, Updated : Mar 07, 2025 0:05 IST
TRP Report Week 8
Image Source : INSTAGRAM टीआरपी

गुरुवार को टीआरपी रिपोर्ट आ चुकी है। भारतीय डेली सोप इन दिनों मेकर्स टीआरपी में पहले स्थान पर बने रहने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पिछले कुछ हफ्तों में टीआरपी रिपोर्ट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। अब आठवें हफ्ते की रिपोर्ट समाने आ गई है और फिर से रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है। रूपाली गांगुली का टीवी शो 'अनुपमा' पहले स्थान से दूसरे पर आ गया है। 'गुम है किसी के प्यार में', 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ', 'लाफ्टर शेफ़्स - एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड' भी इस बार कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।

उड़ने की आशा

कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का शो 'उड़ने की आशा' इस हफ्ते टीआरपी चार्ट में छा गया। इसने रूपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' को पछाड़ दिया है। इस हफ्ते शो की टीआरपी रेटिंग 2.3 रही है। सायली और सचिन की कहानी दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे हुए है।

अनुपमा

टीवी सीरियल 'अनुपमा' टीआरपी में बढ़त दिखाने में नाकामयाबी रहा है। यह 2.2 की रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है। प्रेम और राही की शादी को लेकर हुए तमाम ड्रामे के बावजूद, 'अनुपमा' की टीआरपी रेटिंग में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है

रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इस हफ्ते तीसरे स्थान पर है। इसे पिछले हफ्ते की तरह ही 2.1 की टीआरपी रेटिंग मिली है। शिवानी के बड़े खुलासे और अरमान-कावेरी के बीच की लड़ाई ने पिछले हफ्ते शो को शानदार टीआरपी हासिल करने में मदद की थी।

एडवोकेट अंजलि अवस्थी

श्रीतामा मित्रा और अंकित रायजादा स्टारर इस शो ने टीआरपी चार्ट में चौथा स्थान  हासिल किया है। इस सप्ताह इसने 2.0 की रेटिंग दर्ज की है। यह शो पिछले कुछ सप्ताहों से टीआरपी चार्ट में टॉप 5 में बना हुआ है।

जादू तेरी नजर

जैन इबाद खान और खुशी दुबे स्टारर यह धारावाहिक चर्चा में है। हाल ही में शुरू हुआ यह शो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहा है। यह 1.9 की रेटिंग के साथ टीआरपी चार्ट में पांचवें स्थान पर है।

टीआरपी रिपोर्ट के अनुसार इन पांच शो के अलावा, 'झनक', 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', 'मंगल लक्ष्मी', 'शिव शक्ति तर्पण त्याग तांडव' और अन्य शो टीआरपी चार्ट में टॉप 10 में हैं। वहीं 'लाफ्टर शेफ़्स एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड' को 1.4 की रेटिंग मिली है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement