Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

लालू-ओबामा का अंग्रेजी संवाद

ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा बिहार आकर लालू से मिलीं और उन्हेँ अमरीका आने का इन्विटेशन दिया।  लालू ने अमेरिका जाने से पहले अंग्रेजी की ट्रेनिंग ली। ट्रेनर बोले- 'जब आप अमेरिका जाकर ओबामा से


Updated on: November 19, 2015 21:47 IST
लालू-ओबामा का...- India TV Hindi
लालू-ओबामा का अंग्रेजी संवाद

ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा बिहार आकर लालू से मिलीं और उन्हेँ अमरीका आने का इन्विटेशन दिया। 

लालू ने अमेरिका जाने से पहले अंग्रेजी की ट्रेनिंग ली।

ट्रेनर बोले-
'जब आप अमेरिका जाकर ओबामा से मिलें तो उनसे हाथ मिलाएं और पूछें कि "How are you"? मतलब, आप कैसे हैं। इस पर ओबामा कहेंगे कि "I am fine, and thank you"? इसका मतलब हुआ कि मैं ठीक हूं, आप कैसे हैं।
आप जवाब दीजिएगा, "Me too"। मतलब कि मैं भी। इसके आगे की बातचीत ट्रांसलेटर संभाल लेंगे।'

लालू अमेरिका गए...
उन्होंने How are you की जगह पूछ लिया, Who are you? (आप कौन हैं?)

यह सुनकर ओबामा थोड़े सकपकाए, लेकिन फिर मुस्कुराते हुए बोले: आई एम मिशेल्स हज्बंड। (मैं मिशेल का पति हूं।)
फिर लालू मुस्कुराते हुए बोले: मी टू!

...और वहां सन्नाटा छा गया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Whatsapp jokes News in Hindi के लिए क्लिक करें फनटूश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement