Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. डेब्यू करते ही छाई ये स्टारकिड, पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया नया रिकॉर्ड, 'मंजुम्मेल बॉयज' को भी पछाड़ा

डेब्यू करते ही छाई ये स्टारकिड, पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया नया रिकॉर्ड, 'मंजुम्मेल बॉयज' को भी पछाड़ा

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published : Sep 29, 2025 11:19 pm IST, Updated : Sep 29, 2025 11:19 pm IST
  • 'लोका चैप्टर वन' से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली ये हसीना कोई और नहीं बल्कि कल्याणी प्रियदर्शन हैं जो फिल्म निर्माता प्रियदर्शन और अभिनेत्री लिसी की बेटी हैं। बता दें कि यह कल्याणी की बतौर लीड एक्ट्रेस पहली फिल्म है, जिसने उनकी किस्मत चमका दी।
    Image Source : Instagram/@kalyanipriyadarshan
    'लोका चैप्टर वन' से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली ये हसीना कोई और नहीं बल्कि कल्याणी प्रियदर्शन हैं जो फिल्म निर्माता प्रियदर्शन और अभिनेत्री लिसी की बेटी हैं। बता दें कि यह कल्याणी की बतौर लीड एक्ट्रेस पहली फिल्म है, जिसने उनकी किस्मत चमका दी।
  • दुनिया भर में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बनने के बाद चंद्रा की 'लोका चैप्टर वन' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी यह खिताब अपने नाम कर लिया है। कल्याणी प्रियदर्शन और नासलेन स्टारर इस फिल्म ने अपने पांचवें वीकेंड में लगभग 5.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसकी कुल कमाई 170.25 करोड़ रुपये हो गई और इसने 'मंजुम्मेल बॉयज' को पीछे छोड़ दिया।
    Image Source : Instagram/@kalyanipriyadarshan
    दुनिया भर में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बनने के बाद चंद्रा की 'लोका चैप्टर वन' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी यह खिताब अपने नाम कर लिया है। कल्याणी प्रियदर्शन और नासलेन स्टारर इस फिल्म ने अपने पांचवें वीकेंड में लगभग 5.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसकी कुल कमाई 170.25 करोड़ रुपये हो गई और इसने 'मंजुम्मेल बॉयज' को पीछे छोड़ दिया।
  • इसके अलावा, फिल्म ने विदेशों में 13.20 मिलियन अमेरिकी डॉलर (116.75 करोड़ रुपये) की कमाई की है, जिससे इसकी दुनिया भर में कुल कमाई 287 करोड़ रुपये हो गई है। आने वाले दिनों में यह 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली मलयालम फिल्म बनने वाली है।
    Image Source : Instagram/@kalyanipriyadarshan
    इसके अलावा, फिल्म ने विदेशों में 13.20 मिलियन अमेरिकी डॉलर (116.75 करोड़ रुपये) की कमाई की है, जिससे इसकी दुनिया भर में कुल कमाई 287 करोड़ रुपये हो गई है। आने वाले दिनों में यह 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली मलयालम फिल्म बनने वाली है।
  • केरल में 'लोका' ने 111.20 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिससे यह राज्य में अब तक की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है, जो 'थुडारम' (118.90 करोड़ रुपये) से कुछ ही पीछे है। अगले हफ्ते के प्रदर्शन के आधार पर यह फिल्म टॉप वन पर अपनी जगह बना ले लेगी।
    Image Source : Instagram/@kalyanipriyadarshan
    केरल में 'लोका' ने 111.20 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिससे यह राज्य में अब तक की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है, जो 'थुडारम' (118.90 करोड़ रुपये) से कुछ ही पीछे है। अगले हफ्ते के प्रदर्शन के आधार पर यह फिल्म टॉप वन पर अपनी जगह बना ले लेगी।
  • केरल के अलावा, इसने तमिलनाडु में भी शानदार प्रदर्शन किया है, जहां यह 25 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच सकती है। कर्नाटक और तेलुगु राज्यों में भी लगभग 15 करोड़ रुपये की कमाई कर मेकर्स को खुश कर दिया है। इसका एक हिंदी डब संस्करण भी था, लेकिन उसे ज्यादा दर्शक नहीं मिले। वहीं, इस मॉलीवुड फिल्म को न के बराबर दर्शक मिले।
    Image Source : Instagram/@kalyanipriyadarshan
    केरल के अलावा, इसने तमिलनाडु में भी शानदार प्रदर्शन किया है, जहां यह 25 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच सकती है। कर्नाटक और तेलुगु राज्यों में भी लगभग 15 करोड़ रुपये की कमाई कर मेकर्स को खुश कर दिया है। इसका एक हिंदी डब संस्करण भी था, लेकिन उसे ज्यादा दर्शक नहीं मिले। वहीं, इस मॉलीवुड फिल्म को न के बराबर दर्शक मिले।
  • 'लोका चैप्टर 1' के बेहतरीन सीन्स से लेकर साउंडट्रैक और कल्याणी प्रियदर्शन के दमदार अभिनय ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। इस रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के साथ 'लोका' ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह पक्की की है, बल्कि भारत में मलयालम सिनेमा की बढ़ती पहुंच और कहानी से धमाका कर दिया है।
    Image Source : Instagram/@kalyanipriyadarshan
    'लोका चैप्टर 1' के बेहतरीन सीन्स से लेकर साउंडट्रैक और कल्याणी प्रियदर्शन के दमदार अभिनय ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। इस रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के साथ 'लोका' ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह पक्की की है, बल्कि भारत में मलयालम सिनेमा की बढ़ती पहुंच और कहानी से धमाका कर दिया है।
  • मलयालम फिल्म 'मंजुम्मेल बॉयज' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। यह फिल्म 2006 में कोडाइकनाल में हुई एक वास्तविक घटना पर आधारित है, जिसमें एक ग्रुप के दोस्त अपने एक साथी को गुफा में फंसे होने से बचाने के लिए संघर्ष करते हैं। फिल्म का बजट लगभग 18.65 करोड़ था, जबकि इसने 286 करोड़ की कमाई की।
    Image Source : Instagram/@paravafilms
    मलयालम फिल्म 'मंजुम्मेल बॉयज' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। यह फिल्म 2006 में कोडाइकनाल में हुई एक वास्तविक घटना पर आधारित है, जिसमें एक ग्रुप के दोस्त अपने एक साथी को गुफा में फंसे होने से बचाने के लिए संघर्ष करते हैं। फिल्म का बजट लगभग 18.65 करोड़ था, जबकि इसने 286 करोड़ की कमाई की।